बाजार जैसी टेस्टी पाव भाजी की रेसिपी -Pav Bhaji Recipe in Hindi

Pav Bhaji Recipe in hindi पाव भाजी बहुत सी सब्जियों और मसालों के मिश्रण से बनी स्वादिस्ट सब्जी और मक्खन में

सेके हुए पाव से बनी स्वादिस्ट व्यंजन है यह भारत के पश्चिम और उत्तर के राज्यों में बहुत पसंद की जाती है तथा सभी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा बहुत पसंद की जाती है

तथा बहुत ही चाव से खायी जाती है

पाव भाजी को आप रेसिपी में बताये गए तरीके को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करके आसानी से घर पर बना सकते हैं

और इस डिश का आनंद ले सकते हैं

सामग्री /Ingredients for Pav Bhaji Recipe in Hindi

सामग्रीमात्रा
बटर ( मक्खन ) 150 ग्राम
रिफाइंड तेल2 टेबलस्पून
जीरा1/2 टी स्पून
आलू2 मीडियम
गाजरएक कटोरी
फूलगोभीएक कटोरी
बीट रूटएक छोटा
मटरआधी कटोरी
नमकआधा टी स्पून
साबुत लाल मिर्च5 -6
लहसुनएक गोटा
प्याज2 बड़े
शिमला मिर्च1 बड़ी
टमाटर3 बड़े
लाल मिर्च पाउडर1 टी स्पून
जीरा पाउडर1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर1 टी स्पून
पाव भाजी मसाला2 टेबलस्पून
कसूरी मेथी1 टी स्पून
निम्बू1-2
हरा धनियाथोडा सा

पाव भाजी रेसिपी -Pav Bhaji Recipe in Hindi

पाव भाजी को बनाने के लिए मध्यम गैस पर कुकर रख देंगे और कुकर में एक टेबल स्पून रिफाइंड तेल डाल देंगे और साथ ही डाल देंगे दो क्यूब (50 ग्राम ) मक्खन बटर

pav bhaji recipe

अब हम इसमें 1/2 टी स्पून जीरा डाल देंगे और जीरा चटकने पर साथ ही डाल देंगे 2 मध्यम साइज़ के टुकड़ों में कटे हुए आलू

और डाल देंगे एक कटोरी गाजर और एक कटोरी फूल गोभी और एक छोटे साइज़ का बीट रूट

( बीट रूट से पाव भाजी का अच्छा सा कलर आ जायेगा ) और आधा कटोरी डाल दिया हैं मटर

2 से ३ मिनट के लिए सभी सब्जियों को बटर में पका लेंगे और इसमें डाल देंगे आधा टी स्पून नमक

और इसमें एक कप पानी डाल देंगे और कुकर को बंद करके 3 सिटी आने तक सब्जियों को पकने देंगे

3 सिटी आने पर कुकर गैस से नीचे उतार देंगे और कुकर का प्रेशर ख़तम होने देंगे

pav bhaji recipe in hindi

एक बर्तन में थोडा सा गरम पानी लेकर उसमें 5 साबुत लाल मिर्च डंठल हटाकर भिगो देंगे जब मिर्च फूल जाए तब

एक गोटा लहसुन का मिर्च के साथ चटनी जार में थोड़े से पानी के साथ डालकर चटनी बना लेंगे

pav bhaji banane ka tarika

गैस चालू करके एक कड़ाही में 2 टेबलस्पून तेल डाल देंगे और इसके साथ 50 ग्राम बटर डाल देंगे और साथ ही आधा टी स्पून जीरा डाल देंगे

pav bhaji banane ki vidhi

जीरा चटकने पर इसमें 2 बड़े प्याज को बारीक़ काटकर या चोप करके इसमें डाल देंगे और प्याज को सॉफ्ट होने तक 3-4 मिनट के लिए मध्यम गैस पर पका लेंगे

pav bhaji

जब प्याज हलके गुलाबी रंग के हो जाएँ तब इसमें एक बड़ी शिमला मिर्च बारीक़ चोप करके डाल देंगे और 1-2 मिनट के लिए पका लेंगे

pav bhaji banane ki vidhi

अब इसमें 2 टेबलस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट डाल देंगे और साथ ही जो चटनी हमने लाल मिर्च के साथ बनायीं थी वो डाल देंगे

pav bhaji masala

2 मिनट चलाने के बाद हम इसमें 3 बड़े टमाटर को बारीक़ काटकर डाल देंगे और

pav bhaji recipe hindi

साथ ही डालेंगे एक टी स्पून लाल मिर्च पाउडर , आधा टी स्पून जीरा पाउडर ,एक टी स्पून धनिया पाउडर और 2 टेबलस्पून पाव भाजी मसाला डाल देंगे और 3-4 मिनट के लिए पका लेंगे

hindi pav bhaji masala

अब इस मसाले में आधी कटोरी पानी डालकर मसाला तेल छोड़े तब तक पका लेंगे

कूकर में सब्जियों को हमने 3 सिटी लगाकर उतार लिया था और

कुकर का गैस निकलने दिया था अब सभी सब्जियों को कुकर में ही मेस लेंगे और बहुत पतला कर लेंगे

how to make pav bhaji

अब इन सब्जियों को मसाले वाली कड़ाही में डालकर पकाएंगे साथ ही इसमें डेढ़ कप पानी डाल देंगे क्योंकि पाव भाजी बहुत ज्यादा गाढ़ी नहीं होनी चाहिए

hindi pav bhaji

4-5 मिनट पकाने के बाद भाजी अच्छे से पक गयी है तो इसमें डालेंगे 1 टी स्पून कसूरी मेथी हाथ से मसलकर साथ ही डालेंगे थोडा सा बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया और

एक निम्बू का रस और एक मक्खन बटर के टुकड़ा तो भाजी तैयार हो गयी है

mumbai pav bhaji recipe

अब हम पाव को तैयार करेंगे इसके लिए गैस चालू करके एक तवे पर मैंने एक टी स्पून रिफाइंड तेल और 2 क्यूब बटर के डाल दिए हैं इसपर चुटकीभर जीरा , थोडा सा पाव भाजी मसाला थोडा सा कटा हुआ हरा धनिया और थोड़ी सी भाजी जो हमने तैयार की है वह डाल देंगे और थोडा सा चलाते हुए अच्छे से मिला लेंगे

easy pav bhaji masala

अब पाव को इसके ऊपर रखकर अच्छे से सेक लेंगे

पाव भाजी तैयार है इसे घर पर बनाकर इसका आनंद लें

इस रेसिपी की विडियो

हमारी ने रेसिपी जिन्हें आप जरूर पसंद करेंगे

टेस्टी मटर पनीर की रेसिपी

बेसन की परफेक्ट बर्फी चक्की बनाने की विधि

बेसन की भरवा मिर्ची की रेसिपी

पनीर की टेस्टी सब्जी

pav bhaji recipe in hindi

Pav BhajiRecipe in hindi

Pav BhajiRecipein hindi पाव भाजी बहुतसीसब्जियों और मसालों के मिश्रण से बनी स्वादिस्ट सब्जी और मक्खन में सेके हुएपावसे बनी स्वादिस्ट व्यंजन है यह डिश सभी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा बहुत पसंदकीजाती है तथा बहुत ही चाव से खायी जाती है
Total Time 50 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian

Ingredients
  

बटर ( मक्खन ) 150 ग्राम रिफाइंड तेल 2 टेबलस्पून जीरा 1/2 टी स्पून आलू 2 मीडियम गाजर एक कटोरी फूलगोभी एक कटोरी बीट रूट एक छोटा मटरआधी कटोरी नमक आधा टी स्पून साबुत लाल मिर्च 5 -6 लहसुन एक गोटा प्याज 2 बड़े शिमला मिर्च 1 बड़ी टमाटर 3 बड़े लाल मिर्च पाउडर 1 टी स्पून जीरा पाउडर 1/2 टी स्पून धनिया पाउडर 1 टी स्पून पाव भाजी मसाला 2 टेबलस्पून कसूरी मेथी 1 टी स्पून निम्बू 1-2 हरा धनिया थोडा सा

Notes

पाव भाजी को बनाने के लिए मध्यम गैस पर कुकर रख देंगे और कुकर में एक टेबल स्पून रिफाइंड तेल डाल देंगे और साथ ही डाल देंगे दो क्यूब (50 ग्राम ) मक्खन बटर
अब हम इसमें 1/2 टी स्पून जीरा डाल देंगे और जीरा चटकने पर साथ ही डाल देंगे 2 मध्यम साइज़ के टुकड़ों में कटे हुए आलू
और डाल देंगे एक कटोरी गाजर और एक कटोरी फूल गोभी और एक छोटे साइज़ का बीट रूट ( बीट रूट से पाव भाजी का अच्छा सा कलर आ जायेगा ) और आधा कटोरी डाल दिया हैं मटर
2 से ३ मिनट के लिए सभी सब्जियों को बटर में पका लेंगे और इसमें डाल देंगे आधा टी स्पून नमक
और इसमें एक कप पानी डाल देंगे और कुकर को बंद करके 3 सिटी आने तक सब्जियों को पकने देंगे 3 सिटी आने पर कुकर गैस से नीचे उतार देंगे और कुकर का प्रेशर ख़तम होने देंगे
एक बर्तन में थोडा सा गरम पानी लेकर उसमें 5 साबुत लाल मिर्च डंठल हटाकर भिगो देंगे जब मिर्च फूल जाए तब एक गोटा लहसुन का मिर्च के साथ चटनी जार में थोड़े से पानी के साथ डालकर चटनी बना लेंगे
गैस चालू करके एक कड़ाही में 2 टेबलस्पून तेल डाल देंगे और इसके साथ 50 ग्राम बटर डाल देंगे और साथ ही आधा टी स्पून जीरा डाल देंगे
जीरा चटकने पर इसमें 2 बड़े प्याज को बारीक़ काटकर या चोप करके इसमें डाल देंगे और प्याज को सॉफ्ट होने तक 3-4 मिनट के लिए मध्यम गैस पर पका लेंगे
जब प्याज हलके गुलाबी रंग के हो जाएँ तब इसमें एक बड़ी शिमला मिर्च बारीक़ चोप करके डाल देंगे और 1-2 मिनट के लिए पका लेंगे
अब इसमें 2 टेबलस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट डाल देंगे और साथ ही जो चटनी हमने लाल मिर्च के साथ बनायीं थी वो डाल देंगे
2 मिनट चलाने के बाद हम इसमें 3 बड़े टमाटर को बारीक़ काटकर डाल देंगे और
साथ ही डालेंगे एक टी स्पून लाल मिर्च पाउडर , आधा टी स्पून जीरा पाउडर ,एक टी स्पून धनिया पाउडर और 2 टेबलस्पून पाव भाजी मसाला डाल देंगे और 3-4 मिनट के लिए पका लेंगे
अब इस मसाले में आधी कटोरी पानी डालकर मसाला तेल छोड़े तब तक पका लेंगे
कूकर में सब्जियों को हमने 3 सिटी लगाकर उतार लिया था और कुकर का गैस निकलने दिया था अब सभी सब्जियों को कुकर में ही मेस लेंगे और बहुत पतला कर लेंगे
अब इन सब्जियों को मसाले वाली कड़ाही में डालकर पकाएंगे साथ ही इसमें डेढ़ कप पानी डाल देंगे क्योंकि पाव भाजी बहुत ज्यादा गाढ़ी नहीं होनी चाहिए
4-5 मिनट पकाने के बाद भाजी अच्छे से पक गयी है तो इसमें डालेंगे 1 टी स्पून कसूरी मेथी हाथ से मसलकर साथ ही डालेंगे थोडा सा बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया और एक निम्बू का रस और एक मक्खन बटर के टुकड़ा तो भाजी तैयार हो गयी है
अब हम पाव को तैयार करेंगे इसके लिए गैस चालू करके एक तवे पर मैंने एक टी स्पून रिफाइंड तेल और 2 क्यूब बटर के डाल दिए हैं इसपर चुटकीभर जीरा , थोडा सा पाव भाजी मसाला थोडा सा कटा हुआ हरा धनिया और थोड़ी सी भाजी जो हमने तैयार की है वह डाल देंगे और थोडा सा चलाते हुए अच्छे से मिला लेंगे
अब पाव को इसके ऊपर रखकर अच्छे से सेक लेंगे
पाव भाजी तैयार है इसे घर पर बनाकर इसका आनंद लें
रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

नमस्कार मैं सुमन कँवर इस ब्लॉग cookwithsummi.com को लेखिका हूँ मुझे अच्छा अच्छा भोजन बनाना पसंद है जिनकी रेसिपी मैं इस ब्लॉग पर शेयर करती हूँ इन रेसिपी को मैं अपने यूट्यूब चैनल cook with summi पर भी पोस्ट करती हूँ जिसकी मदद से आप भी स्वादिस्ट भोजन बनाकर अपने परिवार के साथ लुफ्त ले सकते हैं

Leave a Comment

Recipe Rating