Anda Biryani Recipe in Hindi अंडा बिरयानी व एग बिरयानी एक काफी प्रचलित डिश है जो की बासमती चावल और अंडे से बनायीं जाती है इसमें कई तरह के मसाले डाले जाते हैं जो की इसे बहुत ही लजीज बनाते हैं और इसे बूंदी के रायते और धनिये या पुदीने की चटनी के साथ परोसा जाए तो फिर क्या कहना
यह बनाने में काफी आसान होता है लेकिन इसे बनने में थोडा समय लगता है लेकिन एक बार बनने के बाद तो इसका स्वाद उस समय के हिसाब से वर्थ इट है
हम आपके साथ इस रेसिपी को फोटो के साथ स्टेप बाई स्टेप शेयर कर रहे हैं जिससे आप इसे आसानी से बनाकर इसका आनंद ले पायें
सामग्री /Anda Biryani Recipe in Hindi
कितने लोगों के लिए | 6 |
बनने में लगने वाला समय | 45 मिनट |
सामग्री | मात्रा |
अंडा | 9 |
तेज पत्ता | 2-3 |
हल्दी पाउडर | 1/2 tsp |
लाल मिर्च पाउडर | 1/2 tsp |
नमक | 1 tsp |
रिफाइंड आयल | 4 tbsp |
प्याज | 2 |
चकरी फूल | 1 |
हरी इलाइची | 4 |
काली इलाइची | 2 |
काली मिर्च | 8-10 |
दालचीनी का टुकड़ा | 1 |
लॉन्ग | 4 |
जीरा | 1/2 tsp |
टमाटर | 2 |
दही | 1/2 कप |
धनिया पाउडर | 1+1/2 tsp |
बिरयानी मसाला | 1 tsp |
गरम मसाला | 1 tsp |
धनिया पत्ता | |
चावल | 2 कप |
अंडा बिरयानी बनाने की विधि /Anda Biryani Recipe in Hindi
स्टेप 1 – 10 अण्डों को उबाल कर छील लेंगे और चाकू से हर अंडे में कट लगा लेंगे जिससे अण्डों में मसाला अच्छे से पहुँच जाएगा
स्टेप 2 – अब इन अण्डों के ऊपर 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर , 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर और 1 टी स्पून नमक डाल देंगे
और हाथ से मसाले अण्डों के ऊपर अच्छे से लगा देंगे
स्टेप 3- गैस चालू करके गैस पर कुकर रख देंगे और कुकर में 4 टेबलस्पून रिफाइंड तेल डाल देंगे और तेल को अच्छे से गरम होने देंगे
*** मटर टमाटर की टेस्टी चटनी***
स्टेप 4- जब तेल अच्छे से गरम हो जाए तब 2 प्याज को लम्बा लम्बा काट कर तेल में डाल देंगे और हाई फ्लेम पर प्याज को फ्राई करना है
प्याज को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करेंगे और प्याज को एक प्लेट में निकाल लेंगे
स्टेप 5- अब इसी तेल में हम अण्डों को डाल देंगे और पलटते हुए फ्राई करेंगे
***छोले बनाने की बेस्ट विधि ***
और अंडे बाहर से हलके सुनहरे रंग के हो जाए तब अण्डों को एक प्लेट में निकाल लें
स्टेप 6 – अब इसी तेल में हम 2-3 तेज पत्ता , 1 चकरी फूल , हरी इलायची 4 , काली इलायची 2 ,
काली मिर्च 8-10 , दालचीनी का टुकड़ा , 4 लॉन्ग और 1/2 टी स्पून जीरा डाल देंगे और 30 सेकंड के लिए तेल में पका लेंगे
*** पनीर की सब्जी बनाने की विधि ***
स्टेप 7- अब कुकर में 2-3 हरी मिर्च और 1 बड़े प्याज को काटकर डाल देंगे और इसमें 2 टेबलस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट डाल देंगे और पकने देंगे
स्टेप 8- 2 मिनट बाद इसमें 2 टमाटर को लम्बा काटकर डाल देंगे टमाटर जब थोड़े गल जाएँ तब
स्टेप 9- इसमें आधा कप ताजा दही डाल देंगे दही डालते समय गैस का फ्लेम लो कर दें और लगातार् दही को चलाते रहें नहीं तो दही फट जाएगा
स्टेप 10 – जब तेल ऊपर आ जाए तब हम इसमें मसाले डालेंगे 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर , 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर ,1+1/2 टेबलस्पून धनिया पाउडर , 1 टेबलस्पून बिरयानी मसाला , 1/2 टी स्पून गरम मसाला और 1 टी स्पून नमक डाल दें
***बाजार जैसा समोसा घर पर बनायें ***
और थोडा सा पानी डालकर 2 मिनट के लिए मसालों को अच्छे से पका लें जब मसाले तेल छोड़ दें तब
स्टेप 11- मसालों में अंडे रख दें और साथ ही थोडा सा हरा धनिया और पुदीना डाल दें और
2 मिनट के लिए मसालों में 2 मिनट के लिए अच्छे से मिला लें और अण्डों को एक प्लेट में निकाल लें
स्टेप 12- अब कूकर में 3 कप पानी डाल देंगे 2 कप चावल को कूकर में डाल दें (चावल को 10 मिनट के लिए 2-3 पानी से धोकर रख दिया था )
अब चावलों के ऊपर थोडा सा हरा धनिया थोडा सा पुदीना थोडा सा बिरयानी मसाला और स्टेप 4 में फ्राई किये हुए
प्याज डाल देंगे और थोडा सा नमक अब चावल के ऊपर अण्डों को रख देंगे और अण्डों का मसाला भी डाल देंगे
ऊपर से फिर चावल की एक परत फिर से लगा देंगे और और ऊपर से स्टेप 4 में फ्राई किये बचे हुए सारे प्याज डाल देंगे
और थोडा सा हरा धनिया डाल देंगे और 2 टेबलस्पून देसी घी डाल देंगे
कुकर को हाई फ्लेम पर एक सीटी लगायेंगे एक सीटी आने के बाद गैस का फ्लेम लो करके 2 मिनट के लिए और
पका लेंगे याद रखें दूसरी सीटी नहीं आये फिर उतारकर कुकर का प्रेसर (गैस ) निकलने दें anda biryani बनकर तैयार है
अन्य रेसिपी जिन्हें आपको जरूर ट्राई करना चाहिए/Anda Biryani Recipe in Hindi
कस्टर्ड आइस क्रीम बनाने की विधि
इस रेसिपी की विडियो /Anda Biryani Recipe in Hindi
thanks’ for giving us better quality knowledge i read your full recipe and i try this