Go Back
egg curry recipe in hindi 14

अंडा करी बनाने की रेसिपी। Egg curry recipe in hindi । Anda curry Recipe in hindi। Anda kari recipe in hindi।

 
अंडा करी ( Egg curry ) उबले अण्डों से बनने  वाली बहुत ही स्वादिष्ट औरआसानी से बनने वाली रेसिपी है
इसे हम किचन  में मौजूद मसालों  से बनाने वाले हैं
आज हम जो तरीका आपके साथ शेयर करने वाले हैं
उस तरीके से यह रेसिपी बहुत ही स्वाद बनती है जिससे आप उंगलियां चाहते रहजाएंगे
तो आप इसे बनाकर जरूर ट्राई करिएगा तो  अंडा करी बनाना हम शुरू करतेहैं
Course Main Course
Cuisine Indian

Ingredients
  

सामग्री अंडे फ्राई करने के लिए  अंडे = 12 सरसों तेल = 2 बड़े चम्मच हल्दी पाउडर = चुटकी भर मिर्ची पाउडर = चुटकी भर अंडा करी का मसाला बनाने की सामग्री   सरसों तेल = 2 बड़े चम्मच तेजपत्ता = 2 दालचीनी का टुकड़ा = एक हरी इलायची = 4-5 जीरा = आधी छोटी चम्मच प्याज = 2 बड़े बारीक़ कटे हुए अदरक लहसुन का पेस्ट = 2 टेबलस्पून टमाटर = 2 दही = चौथाई कप लाल मिर्च पाउडर = डेढ़ छोटी चम्मच हल्दी पाउडर = चौथाई चम्मच धनिया पाउडर = 2 छोटी  चम्मच जीरा पाउडर = आधी छोटी चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च = 1 छोटी चम्मच नमक = स्वादानुसार कसूरी मेथी  = आधी चम्मच गरम मसाला = आधी चम्मच हरा धनिया = जरुरत के अनुसार  

    Notes

    अंडा करी बनाने की विधि/Egg curry recipe in hindi
    1- सबसे पहले हम अंडों को उबालकर छिल लेंगे और इसमें लंबे-लंबे 4_5 कट लगा लेंगे
    इससे अंडे पकाते समय इसमें मसाला जाएगा जिससे इसका स्वाद बढ़ जाता है मैंने 12 अंडे लिए हैं
    2- अब गैस पर कड़ाही रख देंगे और गैस को मीडियम  फ्लेम करके उसमें दो टेबलस्पून सरसों का तेल डाल देंगे
    हमें अंडों को पहले हल्का सा फ्राई करना है उसमें यह अंडे डाल देंगे और 2 मिनट तक हर तरफ से  अंडों को  फ्राई करेंगे
    फ्राई करते समय हम अंडों के के ऊपर दो चुटकी हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर छिड़क देंगे
    जिससे उनके ऊपर अच्छा सा एक कलर आ जाएगा जब अंडे के ऊपर की स्किन हल्की सी फ्राई जाए
    और सुंदर सा कलर आने लगे तब अंडों को हम तेल से निकाल लेंगे क्योंकि अंडों को ज्यादा फ्राई करने से उनका स्क्रीन हार्ड हो जाएगा
    जो कि खाते समय हमें अच्छा नहीं लगेगा
    Egg Kari का मसाला बनाना
    3-अब हम अंडा करी के लिए मसाला बनाएंगे तो इसी कड़ाही में हम दो बड़े चमचे सरसों का तेल डाल देंगे
    तेल आप अपने हिसाब से भी ले सकते हैं साथ ही मैंने इसमें  दो तेजपत्ता ,एक दालचीनी का टुकड़ा और
    चार हरी इलायची डाल दी है आधी छोटी चम्मच में जीरा डाल दिया है और मैं जब यह हल्के से भून जाए
    4-तब मैंने दो बड़े प्याज को बारीक काट कर लिया है इस प्याज को हम इस तेल में फ्राई करेंगे और
    5-साथ ही 2 टेबलस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट डाल देंगे जब यह सब अच्छे से फ्राई हो जाए
    6-तब हम इसमें दो टमाटर को मैंने प्यूरी बना कर लिया है उसे इस में डाल देंगे और कम गैस पर इसको पकने देंगे
    7-अब हम अंडा करी में डालने के लिए सूखे मसालों को तैयार कर लेते हैं तो पहले एक कटोरी में मैंने चौथाई कप दही लिया है
    8-दही में  डेढ़ टेबलस्पून चम्मच लाल मिर्च पाउडर, चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर ,
    दो चम्मच धनिया पाउडर, आधा चम्मच जीरा पाउडर और एक टीस्पून  कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डाला है
    9-अब कड़ाही में मसाले पक गए हैं गए हैं तो हम इस कड़ाही में एक चम्मच नमक स्वाद अनुसार नमक डाल देंगे
    और कड़ाही में जो कटोरी में मसाला बनाया था उसे कड़ाही में डालकर लो फ्लेम करके मसाला तेल छोड़े तब पकने देंगे
    10-जब मसाला पक  जाए और तेल छोड़ दे तब हम इसमें आधा कप के करीब पानी डाल देंगे अगर आप करी ज्यादा पसंद करते हैं
    तो आप पानी अपने हिसाब से बढ़ा सकते हैं इसको  पानी को थोड़ा सा एक मिनट के लिए  पकाकर
    11-अब हम इसमें अंडे डाल देंगे अंडा डालकर
    12-इसमें आधा चम्मच कसूरी मेथी आधा चम्मच गरम मसाला और थोड़ा सा हरा धनिया डालकर
    इसको 1 मिनट के लिए  बढ़िया से मसाले में मिक्स कर पका लेंगे
    13-बहुत ही टेस्टी अंडा करी बनकर तैयार है आप इसे चावल या रोटी के साथ परोसें