हरे मटर टमाटर की चटनी। chutney Recipe in Hindi।

chutney Recipe in Hindi- हम बनाने वाले हैं टमाटर और मटर की बहुत ही टेस्टी चटनी जिसे आप रोटी , पराठा या चावल के साथ खा सकते हैं

इस चटनी का खट्टा तीखा सा टेस्ट बहुत अच्छा लगता है तो इसे आप जरूर बनाना और बनाने के बाद हमें बताना न भूलना की कैसी बनी तो चलिए बनाना शुरू करते हैं 

चटनी बनाने के लिए सामग्री/ chutney Recipe in Hindi

सामग्रीमात्रा
चना दालएक टी स्पून
उरद दालएक टी स्पून
साबुत धनियाएक टी स्पून
तिलएक टी स्पून
सूखी लाल मिर्च5-6
टमाटर4 मीडियम
हरा मटर1/2 कटोरी
हल्दी पाउडर1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर1/2 टी स्पून
नमकस्वादानुसार
लहसुन1 पोथी – गोटा
अदरक1 इंच टुकड़ा
हरा धनियाआवश्यकतानुसार

चटनी बनाने की विधि / chutney Recipe in Hindi

1 – सबसे पहले गैस चालू करके गैस पर एक कडाही रख देंगे और मीडियम फ्लेम कर देंगे अब इस कडाही में एक टी स्पून चना दाल , एक टी स्पून उरद दाल , एक टी स्पून साबुत धनिया , एक टी स्पून तिल और 5-6 सुखी लाल मिर्च डालकर इनको खुशबू आने और हल्का कलर आने तक सेक लेंगे और इनको एक प्लेट में निकलकर ठंडा कर लेंगे 

chutney recipe in hindi 1

2- जब मसाले अच्छे से ठन्डे हो जाएँ तो इनको हम मिक्सी में पाउडर जैसा पीस लेंगे और अब हम इस जार में मसालों के साथ एक टुकड़ा अदरक, आधी पोथी छिला हुआ लहसुन,डालकर एक बार और पीस लेंगे 

chutney recipe in hindi 2

3- अब गैस चालू करके मीडियम फ्लेम  पर  कडाही में हम 3 टेबलस्पून सरसों का तेल डाल देंगे

4- तेल  गरम हो जाए तब हम इसमें आधी टी स्पून जीरा ,और 1/8 टी स्पून हिंग डाल देंगे और एक मिनट के लिए पका लेंगे 

chutney recipe in hindi 3

5- जब एक मिनट हो जाए तब हम इसमें आधी पोथी छिला हुआ लहसुन डाल देंगे 

chutney recipe in hindi 4

6- अब इसमें 4 मीडियम साइज़ के  लाल टमाटर को काट कर डाल देंगे 

chutney recipe in hindi 5

7 – और आधी कटोरी हरा मटर डाल देंगे अगर हरा मटर ताजा न मिले तो आप फ्रोजेन मटर  इस्तेमाल  कर लें और दो तीन मिनट के लिए पका लें 

chutney recipe in hindi 6

8- अब हम इसमें आधी टी स्पून हल्दी पाउडर , एक टी स्पून नमक और आधी टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च डाल देंगे और एक मिनट के लिए मिलते हुए पका लेंगे 

chutney recipe in hindi 7

9- अब जो मसाले हमने मिक्सी में पीसे थे उन्हें इस कडाही में डाल देंगे और अच्छे से मिलाते  हुए दो से तीन मिनट के लिए पकाएंगे 

chutney recipe in hindi 8

10- अब हम इसमें हरा धनिया डाल देंगे और 300 ग्राम के लगभग गरम पानी इसमें डाल देंगे 

chutney recipe in hindi 9

11- और इसे 15-20 मिनट के लिए लो फ्लेम पर पकाएंगे और चटनी तैयार है आप इसे गरमा गरम रोटी, पराठे के साथ परोसें 

chutney recipe in hindi

इन्हें भी पढ़ें –

1 – आलू मटर की खस्ता कचोरी बनाने की विधि 

2- बादाम मिल्कशेक रेसिपी 

3- बिना इमली के सांभर कैसे बनेगा 

इस रेसिपी की विडियो /chutney Recipe in Hindi

उपयोगी सुझाव 

तो आपने हरे मटर टमाटर की चटनी (chutney Recipe in Hindi) बनाने की इस रेसिपी को पढ़ा यह बहुत स्वादिस्ट बनती है आप इसे बनाकर जरूर ट्राई करें और अपने सुझाव जरूर दें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 

 

chutney recipe in hindi

हरे मटर टमाटर की चटनी। chutney Recipe in Hindi।

chutney Recipein Hindi- हम बनाने वाले हैंटमाटर और मटर की बहुत ही टेस्टी चटनी जिसे आप रोटी , पराठा या चावल के साथ खा सकते हैं इस चटनी का खट्टा तीखा साटेस्ट बहुत अच्छा लगता है तो इसे आप जरूर बनाना और बनाने के बाद हमें बताना नभूलना की कैसी बनी तो चलिए बनाना शुरू करते हैं 

Ingredients
  

सामग्री चना दाल = एक टी स्पून उरद दाल = एक टी स्पून साबुत धनिया = एक टी स्पून तिल = एक टी स्पून सूखी लाल मिर्च = 5-6 टमाटर = 4 मीडियम हरा धनिया = जरुरत के अनुसार हरा मटर = आधी कटोरी हल्दी पाउडर = आधी टी स्पून लाल मिर्च पाउडर = आधी टी स्पून नमक = स्वादानुसार लहसुन =एक गोटा ( पोथी ) अदरक = एक इंच टुकड़ा

Notes

चटनी बनाने की विधि chutney Recipe in Hindi
1 - सबसे पहले गैस चालू करके गैस पर एक कडाही रख देंगे और मीडियम फ्लेम कर देंगे अब इस कडाही में एक टी स्पून चना दाल , एक टी स्पून उरद दाल , एक टी स्पून साबुत धनिया , एक टी स्पून तिल और 5-6 सुखी लाल मिर्च डालकर इनको खुशबू आने और हल्का कलर आने तक सेक लेंगे और इनको एक प्लेट में निकलकर ठंडा कर लेंगे 
2- जब मसाले अच्छे से ठन्डे हो जाएँ तो इनको हम मिक्सी में पाउडर जैसा पीस लेंगे और अब हम इस जार में मसालों के साथ एक टुकड़ा अदरक, आधी पोथी छिला हुआ लहसुन,डालकर एक बार और पीस लेंगे 
3- अब गैस चालू करके मीडियम फ्लेम  पर  कडाही में हम 3 टेबलस्पून सरसों का तेल डाल देंगे
 
4- तेल  गरम हो जाए तब हम इसमें आधी टी स्पून जीरा ,और 1/8 टी स्पून हिंग डाल देंगे और एक मिनट के लिए पका लेंगे 
5- जब एक मिनट हो जाए तब हम इसमें आधी पोथी छिला हुआ लहसुन डाल देंगे 
6- अब इसमें 4 मीडियम साइज़ के  लाल टमाटर को काट कर डाल देंगे 
7 - और आधी कटोरी हरा मटर डाल देंगे अगर हरा मटर ताजा न मिले तो आप फ्रोजेन मटर  इस्तेमाल  कर लें और दो तीन मिनट के लिए पका लें 
8- अब हम इसमें आधी टी स्पून हल्दी पाउडर , एक टी स्पून नमक और आधी टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च डाल देंगे और एक मिनट के लिए मिलते हुए पका लेंगे 
9- अब जो मसाले हमने मिक्सी में पीसे थे उन्हें इस कडाही में डाल देंगे और अच्छे से मिलाते  हुए दो से तीन मिनट के लिए पकाएंगे 
10- अब हम इसमें हरा धनिया डाल देंगे और 300 ग्राम के लगभग गरम पानी इसमें डाल देंगे 
11- और इसे 15-20 मिनट के लिए लो फ्लेम पर पकाएंगे और चटनी तैयार है आप इसे गरमा गरम रोटी, पराठे के साथ परोसें 
इन्हें भी पढ़ें -
1 - आलू मटर की खस्ता कचोरी बनाने की विधि 
2- बादाम मिल्कशेक रेसिपी 
3- बिना इमली के सांभर कैसे बनेगा 
इस रेसिपी की विडियो 
https://youtu.be/AntUXyjf9Ds
उपयोगी सुझाव 
तो आपने हरे मटर टमाटर की चटनी (chutney Recipe in Hindi) बनाने की इस रेसिपी को पढ़ा यह बहुत स्वादिस्ट बनती है आप इसे बनाकर जरूर ट्राई करें और अपने सुझाव जरूर दें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 
 
 
 
 
रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

नमस्कार मैं सुमन कँवर इस ब्लॉग cookwithsummi.com को लेखिका हूँ मुझे अच्छा अच्छा भोजन बनाना पसंद है जिनकी रेसिपी मैं इस ब्लॉग पर शेयर करती हूँ इन रेसिपी को मैं अपने यूट्यूब चैनल cook with summi पर भी पोस्ट करती हूँ जिसकी मदद से आप भी स्वादिस्ट भोजन बनाकर अपने परिवार के साथ लुफ्त ले सकते हैं

Leave a Comment

Recipe Rating