आंवले की खट्टी और मीठी चटनी बनाने की रेसिपी |amla chutney recipe in hindi |

amla chutney recipe- आंवला सर्दियों में बहुत आता है और आंवले के गुणों से कौन  परिचित नहीं है आंवले के सेवन से बाल और आँखों पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है

लेकिन आंवला अपने खट्टे स्वाद के कारण बहुत कम खाया जाता है तो इसी समस्या का हल है हमारी आज की रेसिपी , आज हम दो तरह की चटनी बनाने वाले हैं एक है मीठी चटनी जिसे गुड़ के साथ बनाया जाता है यह मीठी होने के साथ बहुत ही टेस्टी बनती है जिस कारण  इसे बच्चे भी बहुत आसानी से खा लेते हैं

दूसरी है खट्टी चटनी इसमें हम मीठे का प्रयोग नहीं करते हैं इसमें इसे थोडा तीखा बनाया जाता है यह भी बहुत स्वाद लगती है तो आपको दोनों ही रेसिपी ट्राई करना चाहिए

जो की बहुत ही स्वाद बनती है तो बिना देर किये बनाना शुरू करते हैं

 सामग्री / ingredients for Amla chutney recipe

इस रेसिपी को बनाने के लिए निम्नलिखित सामग्री की आवश्यकता है

सामग्रीमात्रा
आंवला500 ग्राम
सरसों तेल3 टेबलस्पून
जीरा1 टी स्पून
सौंफ1 टी स्पून
लहसुन का पेस्ट1 टी स्पून
नमक1/2 टी स्पून
हल्दी पाउडर1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर1 टी स्पून
धनिया पाउडरडेढ़ टी स्पून
कलौंजी1 टी स्पून
गुड150 ग्राम

विधि / amla chutney recipe in hindi

चित्र 1 – सबसे पहले आंवलों को पानी से अच्छे से धोकर साफ़ कर लें

Amla chutney recipe in hindi

चित्र 2 – अब  पानी में डुबाकर आंवलों को अच्छे से 10 मिनट के लिए उबाल लें और दबाकर चेक करें यदि दबाने से आंवले में आसानी से कलियाँ अलग हो रही हैं तो आंवलों को गैस से उतारकर पाने निकाल दें

Amla chutney recipe in hindi

अब आंवलों को ठंडा कर लें और आंवले की एक एक कलियाँ अलग कर लें और गुठलियों को अलग करके फेंक दें

Amla chutney recipe in hindi

अब एक कड़ाही में तेल गरम करके जीरा और सौंफ डालकर हल्का सा तड़कने  दें

Amla chutney recipe in hindi

जब जीरा और सौंफ तड़क जाए तब इसमें आंवले  डाल दें गैस का फ्लेम लो मीडियम  रखें  1 मिनट के लिये पका लें

Amla chutney recipe in hindi

अब इसमें लहसुन का पेस्ट और  सूखे मसाले हल्दी , नमक,लाल मिर्च और धनिया पाउडर डाल दें और दो मिनट के लिए पका लें

अब कलौंजी डालकर एक मिनट के लिए पकाएं और अमले की खट्टी चटनी तैयार है

जिन्हें पसंद हो उनके लिए निकाल लें

Amla chutney recipe in hindi

अब इस चटनी को मीठा बनाने के लिए इसमें 150 gram गुड़ डाल दें और

3-4 मिनट के लिए के लिए गुड़ के साथ आमलों को पकने दें गुड़ अपने आप धीरे धीरे पिघलकर चासनी में बदल जाएगा तब इसको उतार लीजियेगा

Amla chutney recipe in hindi

आंवला की मीठी चटनी बनकर तैयार है आप इसे बनाकर देखिये बहुत स्वाद बनती है

Amla chutney recipe in hindi

सुझाव

1- आंवलों को सॉफ्ट होने तक उबालें

2- गुड जितना माप बताया गया है उतना डाल कर पका लें और टेस्ट करके देख लें अगर कम लग रहा है तब और डाल लें

तो आपने amla chutney recipe in hindi में आंवले की दो तरह की चटनी बनाना सीख लिया है आप इसे बनाकर घर पर तरी करें अगर पसंद आये तो आप नीचे  दिख रहे लाल घंटी के बटन को टच करके subscribe कर लें और इस रेसिपी की विडियो देखना चाहते हैं तो निचे दिख रहे विडियो को देख सकते हैं और हमारे youtube  चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं

आंवले की चटनी की रेसिपी की विडियो hindi में/Amla chutney recipe in hindi

ये रेसिपी भी देखें –

रेस्टोरेंट जैसी पालक पनीर बनाने का आसान तरीके बेहतरीन स्वाद के साथ

समोसा बनाने की विधि

रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

नमस्कार मैं सुमन कँवर इस ब्लॉग cookwithsummi.com को लेखिका हूँ मुझे अच्छा अच्छा भोजन बनाना पसंद है जिनकी रेसिपी मैं इस ब्लॉग पर शेयर करती हूँ इन रेसिपी को मैं अपने यूट्यूब चैनल cook with summi पर भी पोस्ट करती हूँ जिसकी मदद से आप भी स्वादिस्ट भोजन बनाकर अपने परिवार के साथ लुफ्त ले सकते हैं

Leave a Comment