khoya recipe in hindi / खोया मावा बनाने की आसान विधि

Read in english

Khoya Recipe in Hindi – अब मावा/ खोया बनायें घर पर आसानी से , खोया जिसे हम मावा के नाम से भी जानते हैं दूध से बना एक डेरी प्रोडक्ट है जिससे ढेरों मिठाइयाँ बनती है शुद्ध खोया बाज़ार में आसानी से नहीं मिल पाता है अब घर पर आप भी आसानी से खोया बनाकर अपनी पसंद की मिठाइयाँ बना सकते हैं इसमें बहुत ज्यादा समय भी नहीं लगता है

सामग्री मात्रा
दूध फुल क्रीम या भैंस का 2 लीटर

बनाने की विधि / khoya recipe in hindi

1- गैस चालू करके फुल फ्लेम पर गैस पर भारी तले वाले बर्तन को रखकर उसमें हम 2 लीटर दूध को डालकर गरम होने के लिए रख देंगे

khoya recipe in hindii

2- दूध को चलाते रहेंगे ताकि दूध बर्तन में चिपके नहीं यदि दूध बर्तन में चिपकता है तो खोया कुछ लाल लाल रंग का बनेगा

khoya recipe hindi

3- खोया बनाने के लिए दूध को चलाना छोड़ना नहीं है लगातार तब तक चलाना है जब तक की दूध की मात्रा आधी न रह जाए गैस का फ्लेम अंत तक फुल ही रखें

khoya recipe in hindiii

4- खोया को पूरा नहीं सुखाना है पूरा सूखने से पहले गैस बंद करके चम्मच को चलाते रहें क्योंकि बर्तन भी गरम है और खोया ठंडा होने पर और गाढ़ा हो जाता है

khoya recipe in hindi iii

5- तो शुद्ध खोया आसानी से बनकर तैयार है

हमारी अन्य रेसिपी जो आपको जरूर देखनी चाहिए

1- आलू मटर की खस्ता कचोरी टिप्स और ट्रिक्स के साथ

2- बिना दूध उबाले 15 मिनट में बनें स्वादिस्ट गाजर का हलवा

इस रेसिपी की विडियो / khoya recipe in hindi

उपयोगी सुझाव / टिप्स

1- बर्तन भारी तले का इस्तेमाल करें

2- गैस का फ्लेम कम ना करें फुल ही रखें नहीं तो खोया लाल बनेगा

3- खोये को कडाही में पूरा न सुखाएं नहीं तो खोया बहुत कड़ा बनेगा सॉफ्ट नहीं बनेगा

रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

Leave a Comment