स्वादिस्ट मसाला खिचड़ी की रेसिपी – Masala Khichdi Recipe

Masala khichdi – खिचड़ी बहुत ही स्वादिस्ट और हल्का  भोजन है यह सेहत के लिए अच्छा भोजन है लेकिन जब भी घर में इसे बनाते हैं

तो बच्चों को यह बिलकुल पसंद नहीं आती है हमारे द्वारा बताई गयी रेसिपी से

यदि आप इसे बनाते हैं तो यह बहुत स्वाद बनती है तो हम इसे बनाना शुरू करते हैं 

सामग्री

सामग्रीमात्रा
मूंग दाल ( धुली हुई ) 150 ग्राम
चावल (खिचड़ी राइस ) 150 ग्राम
घी या रिफाइंड  तेल 3 टेबलस्पून
तेज पत्ता2
राइ के दाने 1/2 टी स्पून
जीरा 1/2 टी स्पून
कलौंजी 1/2 टी स्पून
हींग – चुटकी भरचुटकी भर
हरी मिर्च2
प्याज2 मीडियम
अदरक का पेस्ट1 टी स्पून
लहसुन का पेस्ट1 टी स्पून
आलू1 छोटा
मटर1/2 छोटी कटोरी
बीन्स1/2 छोटी कटोरी
गाजर1/2 छोटी कटोरी
फूल गोभी1/2 छोटी कटोरी
हल्दी पाउडर1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर1 टी स्पून
धनिया पाउडर1 टी स्पून
नमक1 टी स्पून
टमाटर2 बड़े
गरम मसाला– 1/2 टी स्पून

बनाने की विधि

1 – इस खिचड़ी को बनाने के लिए मैंने 150 ग्राम धुली हुई मूंग डाल और 150 ग्राम खिचड़ी के चावल लिए हैं इन दोनों को एक बड़े बर्तन  में डाल लेंगे और दो तीन बार साफ़ पानी से धो लेंगे

masala khichdi recipe in hindi17

2- अब गैस को चालू करके मध्यम फ्लेम पर गैस पर कुकर चढ़ा देंगे और इस कुकर में हम तीन टेबलस्पून घी डाल देंगे

( आप घी की जगह रिफाइंड तेल भी ले सकते हैं )

घी गरम हो गया है तो हम घी में दो तेज पत्ता , आधी छोटी चम्मच राइ के दाने

और आधी छोटी चम्मच जीरा डाल देंगे

और आधी छोटी चम्मच कलौंजी और चुटकी भर हिंग डाल देंगे और 15-20 सेकेंड के लिए चला लेंगे

masala khichdi recipe in hindi 16

3- अब इस घी में हम दो हरी मिर्च को काट कर डाल देंगे और दो मीडियम साइज़ के प्याज काटकर डाल देंगे और

गैस का फ्लेम हाई करके -1 2 मिनट के लिए पका लेंगे  प्याज को हमें हल्का गुलाबी होने तक फ्राई करना है इससे ज्यादा नहीं पकाना है

अब हम इसमें एक छोटी चम्मच अदरक  का पेस्ट डाल देंगे और एक छोटी चम्मच लहसुन को चोप करके

या मोटा कूटकर डाल देंगे और एक मिनट के लिए पका लेंगे

masala khichdi recipe in hindi15

4- अब गैस का फ्लेम लो करके हम इस कूकर में कुछ सब्जियां डाल देंगे

तो मैंने एक मध्यम आलू को काटकर डाल दिया है 50  ग्राम या आधी कटोरी मटर डाल दिया है

आधी कटोरी बीन्स डाल दिया है एक छोटी गाजर को काटकर डाल दिया है और आधो कटोरी फुल गोभी डाल देंगे

( आप अपनी पसंद की सब्जियां डाल कर भी यह खिचड़ी बना सकते हैं )

masala khichdi recipe in hindi14

5- इन सब्जियों को आप 2 मिनट के लिए पका लें और इसमें कुछ सूखे मसाले डाल लें

तो मैंने इसमें आधी छोटी चम्मच हल्दी पाउडर , एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर ,एक छोटी चम्मच धनिया पाउडर

और एक छोटी चम्मच नमक डालकर मसालों  को दो मिनट के पका लेंगे जब मसाले भुन जाएँ

masala khichdi recipe in hindi12

6- तब हम इसमें दो बड़े साइज़ के टमाटर छोटे काटकर डाल देंगे

masala khichdi recipe in hindi9

7- और टमाटर पक जाएँ तब इसमें आधी चम्मच गरम मसाला डाल देंगे

और 20 सेकेंड चलाकर इसमें दल और चावल डाल देंगे और दो मिनट के लिए इन मसालों के साथ भून लेंगे

masala khichdi recipe in hindi3

8-अब हमने जिस कटोरी से नाप कर दाल और चावल लिए हैं

उसी कटोरी से नापकर 7  कटोरी पानी इस कूकर में डाल देंगे ( यह परफेक्ट माप है )

masala khichdi recipe in hindi1

9- अब कूकर को बंद करके हाई फ्लेम पर एक सीटी आने तक पकाएंगे और

एक सीटी आने पर उतार लेंगे और ठंडा होने पर कूकर को खोल लेंगे

masala khichdi recipe in hindi111

खिचड़ी तैयार है आप इसे गरमा गरम खाएं

masala khichdi recipe in hindi

अन्य रेसिपी —

गाजर का halwa बिना दूध खोये के बनायें 

चिकन करी की रेसिपी 

इस रेसिपी की विडियो /Masala Khichdi Recipe

काम की बात

तो आपने Masala Khichdi Recipe मसाला खिचड़ी की रेसिपी पढ़ी आप इस रेसिपी को जरूर बनाकर देखें बहुत स्वाद बनती है और अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो इस ब्लॉग  को निचे दिख रहे लाल घंटी के निशान को टच कर subscribe कर सकते हैं यह बिलकुल फ्री है और इस रेसिपी को आप दिख रहे  whatsapp के लोगो को टच कर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं धन्यवाद्

रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

नमस्कार मैं सुमन कँवर इस ब्लॉग cookwithsummi.com को लेखिका हूँ मुझे अच्छा अच्छा भोजन बनाना पसंद है जिनकी रेसिपी मैं इस ब्लॉग पर शेयर करती हूँ इन रेसिपी को मैं अपने यूट्यूब चैनल cook with summi पर भी पोस्ट करती हूँ जिसकी मदद से आप भी स्वादिस्ट भोजन बनाकर अपने परिवार के साथ लुफ्त ले सकते हैं

Leave a Comment