स्वादिस्ट चिकन करी की (स्पेशल रेसिपी) Chicken Curry Recipe Hindi

Chicken Curry Recipe Hindi- चिकन करी बहुत ही आसानी से बनने वाली और पसंदीदा रेसिपी है लेकिन सब इसे अच्छे से नहीं बना पाते हैं

तो हम आपके साथ चिकन curry की जो रेसिपी शेयर कर रहे हैं उसे स्टेप बाई स्टेप फॉलो करके

आप बहुत ही स्वादिस्ट चिकन करी बना सकते हैं तो आप इसे जरुर ट्राई करें

सामग्री / Ingredients for Chicken Curry Recipe

सामग्रीमात्रा
चिकन 1.250 किलो ( 6 व्यक्तियों के लिए )
प्याज मीडियम5
टमाटर2 मीडियम
हरी मिर्च2
लहसुन1 पोथी – गोटा
अदरक का टुकड़ा1 इंच
सरसों तेलआधा कप ( 100 ग्राम )
तेज पत्ता2
हरी इलायची4
दालचीनी का टुकड़ा1
कालीमिर्च4-5
लौंग4-5
जीरा1/2 टी स्पून
सूखी लाल मिर्च2
हल्दी पाउडर1/2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडरडेढ़ चम्मच (टी स्पून )
धनिया पाउडर2 टी स्पून
नमक1 टी स्पून
कश्मीरी लाल मिर्च1 टी स्पून
गरम मसाला1 टी स्पून
कसूरी मेथी1 टी स्पून

चिकन करी बनाने की विधि /Chicken Curry Recipe Hindi

 चिकन करी बनाने के लिए मैंने 1.250 ग्राम ( सवा किलो = 6 व्यक्तियों के लिए ) चिकन लिया है

chicken curry

 इस चिकन को अच्छे से साफ़ करके धो लिया है

 इस चिकन करी को बनाने के लिए मैंने 5 मीडियम साइज़ के प्याज ,दो टमाटर,दो हरी मिर्च,एक गोटा लहसुन का ,और एक इंच का अदरक का टुकड़ा लिया है

chicken curry

अदरक लहसुन को हम साफ़ करके मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लेंगे और प्याज को बारीक़ बारीक़ काट लेंगे

how to make chicken curry

 टमाटर को कद्दूकस कर लेंगे और हरी मिर्च को ऐसे ही तोड़ कर डालेंगे

 अब एक कड़ाही को गैस चालू करके मीडियम गैस करके उसमें आधा कप सरसों तेल डाल देंगे

 जब सरसों तेल गरम हो जाए तब इस तेल में दो तेज पत्ते ,चार हरी इलायची

एक दाल चीनी का टुकड़ा ,चार लौंग , चार काली  मिर्च, छोटी चम्मच जीरा

और दो सुखी लाल मिर्च डाल देंगे और 20-से 30 सेकंड के लिए इनको तड़कने  देंगे

chicken curry recipe hindi

फिर इसमें हमने जो प्याज काट कर रखे थे उन्हें डाल देंगे और प्याज को हल्का सुनहरी भूरा होने तक पकाएंगे

chicken curry recipe in hindi

जब प्याज सुनहरी भूरा हो जाए तब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाल देंगे और 2 मिनट के लिए पकाएंगे तब इसमें चिकन डाल देंगे और 7-8 मिनट के लिए इसी में फ्राई करेंगे जिससे चिकन का रंग बदलकर सफ़ेद हो जाएगा (गैस का फ्लेम मीडियम ही रखेंगे )

chicken curry kaise banaye
chicken curry easy

 तब इसमें हम कुछ सूखे मसाले डाल देंगे इस चिकन में हम आधा चम्मच हल्दी पाउडर ,

 डेढ़ चम्मच लाल मिर्च पाउडर , दो  चम्मच धनिया पाउडर, एक चम्मच नमक ,

और एक छोटी चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च डाल देंगे

chicken curry kaise banta hai

इन मसलों को हम चिकन के साथ और

7-8 मिनट के लिए लो फ्लेम पर फ्राई करेंगे तब इसमें हम टमाटर डाल देंगे और

chicken curry instant

अच्छे से मिलाकर कड़ाही पर ढक्कन लगाकर 5-7 मिनट के लिए पकाएंगे

इस प्रक्रिया में टमाटर पानी छोड़ेंगे जिससे सारे मसाले और चिकन बहुत अच्छे से पक जायेंगे

chicken curry kaise banti hai

 अब ढक्कन को हटाकर थोडा देर पकाएंगे यहाँ तक चिकन 80 % तक पक चुका है

तो हम अपनी जरुरत के अनुसार ग्रेवी कर लेंगे ( ग्रेवी करने के लिए जो पानी हम डालेंगे वो गरम करके डालेंगे जिससे चिकन पकने की प्रक्रिया रुकेगी नहीं)

तो एक बार  चेक कर लें चिकन जब पक जाए तो हम इसमें गरम मसाला ,कसूरी मेथी एक एक छोटी चम्मच डाल देंगे

chicken curry vidhi

और ढककर और एक मिनट के लिए पका लेंगे और उतार लेंगे चिकन करी तैयार है

आप इस रेसिपी को घर पर जरूर बनाकर देखें बहुत टेस्टी बनती है

chicken kaise banaye

अन्य रेसिपी –

गाजर का हलवा

आलू का क्रिस्पी नाश्ता 

इस रेसिपी की विडियो /Chicken Curry Recipe Hindi

काम की बात

तो आपने Chicken Curry Recipe Hindi को पढ़ा आप इसे घर पर बनाकर जरूर देखें बहुत स्वादिस्ट बनती  है

अगर आप हमारी रेसिपी को पसंद करते हैं और हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग cookwithsummi.com को निचे दिख रहे लाल घंटी के बटन को टच करके subscribe कर सकते हैं यह बिलकुल फ्री है और आप इस रेसिपी को अपने दोस्तों के साथ निचे दिख रेक whatsapp के लोगो तो टच कर शेयर कर सकते हैं

chicken kaise banaye

चिकन करी बनाने की आसान विधि

रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

नमस्कार मैं सुमन कँवर इस ब्लॉग cookwithsummi.com को लेखिका हूँ मुझे अच्छा अच्छा भोजन बनाना पसंद है जिनकी रेसिपी मैं इस ब्लॉग पर शेयर करती हूँ इन रेसिपी को मैं अपने यूट्यूब चैनल cook with summi पर भी पोस्ट करती हूँ जिसकी मदद से आप भी स्वादिस्ट भोजन बनाकर अपने परिवार के साथ लुफ्त ले सकते हैं

3 thoughts on “स्वादिस्ट चिकन करी की (स्पेशल रेसिपी) Chicken Curry Recipe Hindi”

  1. I have bookmarked this recipe so that I try it when I have a holiday very excited to try it out. I have also shared it with my friends and sisters so that they too can try making it home. thank you for this great post and help.

    Reply

Leave a Comment

Recipe Rating