(स्वादिस्ट) मटर पनीर रेसिपी (स्टेप्स फोटो के साथ )- Matar Paneer Recipe in Hindi

Matar Paneer Recipe in Hindi- मटर पनीर उत्तर भारत की बहुत ज्यादा पसंद की जाने वाली और खायी जाने वाली स्पेशल सब्जी है ,

यह रेसिपी कई तरह से बनती है लेकिन सबसे अच्छा तरीका कच्चे पनीर के साथ मटर को डालकर गाढ़ी ग्रेवी के साथ मिलाकर बनता है

जिसमें टमाटर की प्योरी बनायीं जाती है और काजू का पेस्ट डालकर बनाते हैं लेकिन हम इसे बहुत ही आसान तरीके से कम खर्च में रसोई में मौजूद सामग्री के साथ बनाए वाले हैं

जिससे स्वाद भी अच्छा आएगा और बिना ज्यादा झंझट बनेगी भी

तो हम इसे स्टेप बाई स्टेप बनाना शुरू करते हैं

मटर पनीर बनाने की सामग्री / Ingredients for matar Paneer Recipe in Hindi

कितने लोगों के लिए5
बनाने में लगने वाला समय30 मिनट
टमाटर2 मीडियम
अदरक1 इंच टुकड़ा
लहसुन8-10 कलि
जीरा1/2 टी स्पून
कालीमिर्च8-10
सरसों तेल3 टेबलस्पून
तेज पत्ता2
हरी इलायची4
दालचीनी1 इंच टुकड़ा
प्याज2 मीडियम
मटर150 ग्राम
पनीर300 ग्राम
गरम मसाला1 टी स्पून
हल्दी पाउडर1/2 टी स्पून
धनिया पाउडरडेढ़ टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर1 टी स्पून
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर1 टी स्पून
नमकस्वादानुसार

मटर पनीर बनाने की विधि / Matar Paneer Recipe hindi

1- सबसे पहले एक मिक्सर जार में दो मीडियम साइज़ के टमाटर , एक इंच अदरक का टुकड़ा ,लहसुन की 8-10 कली ,आधी टी स्पून साबूत जीरा और 8-10 कालीमिर्च डालकर एक स्मूथ सा पेस्ट बना लेंगे

matar paneer recipe hindi9

2- अब गैस चालू करके गैस पर कडाही रख देंगे और इसमें तीन टेबलस्पून सरसों का तेल डाल देंगे और तेल को धुँआ आने तक गरम कर लेंगे

3- अब तेल में दो तेज पत्ता , चार हरी इलायची ,एक दालचीनी का टुकड़ा और 8-10 कालीमिर्च डाल देंगे और कुछ सेकेंड के लिए हल्का सा फ्राई कर लेंगे

matar paneer recipe hindi 7

4- अब कडाही में हम दो बड़े साइज़ के प्याज को बारीक़ काटकर डाल देंगे और सुनहरा भूरा होने तक फ्राई करेंगे जब प्याज गोल्डन ब्राउन हो जाएँ तब हम इसमें ( स्टेप 1 ) में बनायीं हुई टमाटर की प्योरी डाल देंगे

matar paneer recipe hindi6

5- टमाटर डालने के बाद मीडियम फ्लेम पर हमें टमाटर प्योरी को पकाना है जब तक वह तेल ना छोड़ दे

matar paneer recipe hindi6

6- जब टमाटर से तेल अलग हो जाए तब हम इसमें सूखे मसाले डालेंगे हमने आधा टी स्पून हल्दी पाउडर, डेढ़ टेबलस्पून धनिया पाउडर , एक टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, एक टी स्पून नमक और एक टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डाल देंगे और मीडियम फ्लेम पर 2-3 मिनट के लिए पका लेंगे

matar paneer recipe hindi5

7- जब मसाले पक जाएँ तब हम इसमें आधा कप पानी डालेंगे और जब मसाले तेल छोड़ने लगें तब तक पकाएंगे

matar paneer recipe hindi4

8- अब हम इसमें एक कप मटर डाल देंगे और 2-3 मिनट के लिए मटर सॉफ्ट होने तक पकाएंगे

matar paneer recipe hindi3

9- 3 मिनट के बाद हम इसमें एक कप पानी डाल देंगे आपको जितनी ग्रेवी करनी है उतना पानी डाल लें पानी में जब उबाल आ जाए

10 – तब हम इसमें 300 ग्राम पनीर डाल देंगे पनीर को आप ज्यादा छोटे टुकड़ों में न काटें नहीं तो पकते समय बिखरने लगेंगे 5 मिनट के लिए इस लो फ्लेम पर पका लें

matar paneer recipe hindi1

11- 5 मिनट के बाद हम पनीर में एक टी स्पून गरम मसाला डाल देंगे और ढककर एक मिनट के लिए पका लेंगे मटर पनीर बनकर तैयार है

matar paneer recipe hindi

इस रेसिपी की video /matar paneer recipe in hindi

सुझाव / matar paneer recipe in hindi

(1)- matar paneer की सब्जी में मटर कच्चा ही डलता है तब अच्छा स्वाद आता है लेकिन आप चाहें तो इसे हलके से तेल में 1 मिनट के लिए फ्राई कर सकते हैं ज्यादा फ्राई न करें नहीं तो पनीर की बाहरी परत ज्यादा पकने पर यह रबर की तरह चबाने में लगेगा जिससे स्वाद ख़राब हो जाएगा

(2) – इस रेसिपी का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें आखिर में घर की बनी ताजा मलाई डालकर 2 मिनट के लिए पका सकते हैं

(3)- अगर आप फ्रोजेन मटर ले रहे हैं तो इन्हें रेसिपी बनाने के एक घंटे पहले फ्रीजर से निकालकर बाहर रख दें और फिर इन्हें 5-7 मिनट के लिए कुनकुने गरम में रख दें

matar paneer recipe hindi10

मटर पनीर रेसिपी - Matar Paneer Recipe in Hindi

Matar Paneer Recipe Hindi- मटरपनीर भारत में बहुत पसंद की जाने वाली स्पेशल सब्जी है , यह रेसिपी कई तरह से बनती है लेकिन सबसेअच्छा तरीका कच्चे पनीर के साथ मटर को डालकर बहुत कम ग्रेवी के साथ मिलाकर बनता है
जिसमें टमाटर की प्योरी बनायीं जाती हैऔर काजू का पेस्ट डालकर बनाते हैं लेकिन हम इसे बहुत ही आसान तरीके से रसोई में मौजूद सामग्री केसाथ बनाए वाले हैं
यह भी बहुत स्वाद बनती है तो हम इसेस्टेप बाई स्टेप बनाना शुरू करते हैं
Total Time 30 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 5

Ingredients
  

मटर पनीर की सब्जी में लगने वाले मसाले

  • 150 ग्राम मटर
  • 300 ग्राम पनीर
  • 2 मीडियम टमाटर
  • 1 इंच अदरक
  • 8-10 कली लहसुन
  • 1/2 tsp जीरा
  • 8-10 कालीमिर्च
  • 3 टेबलस्पून सरसों तेल
  • 2 तेजपत्ता
  • 4 हरी इलायची
  • 1 टुकड़ा दालचीनी
  • 8-10 कालीमिर्च
  • 2 मीडियम प्याज
  • 1/2 टी स्पून गरम मसाला
  • 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर
  • 1+1/2 टी स्पून धनिया पाउडर
  • 1 टी स्पून् लाल मिर्च पाउडर
  • 1 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक

Instructions
 

अगर आप कच्चा पनीर पसंद नहीं करते हैं तो पनीर को एक मिनट के लिए बिलकुल थोडा सा तेल डालकर फ्राई कर सकते हैं लेकिन एक मिनट से ज्यादा फ्राई न करें नहीं तो पनीर बाहर से हार्ड हो जायेगा

  • इस सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए आप आखिर में इसमें बटर और कसूरी मेथी डाल सकते हैं

Notes

1- सबसे पहले एक मिक्सर जार में दो मीडियम साइज़ के टमाटर , एक इंच अदरक का टुकड़ा ,लहसुन की 8-10 कली ,आधी टी स्पून साबूत जीरा और 8-10 कालीमिर्च डालकर एक स्मूथ सा पेस्ट बना लेंगे
2- अब गैस चालू करके गैस पर कडाही रख देंगे और इसमें तीन टेबलस्पून सरसों का तेल डाल देंगे और तेल को धुँआ आने तक गरम कर लेंगे
3- अब तेल में दो तेज पत्ता , चार हरी इलायची ,एक दालचीनी का टुकड़ा और 8-10 कालीमिर्च डाल देंगे और कुछ सेकेंड के लिए हल्का सा फ्राई कर लेंगे
4- अब कडाही में हम दो बड़े साइज़ के प्याज को बारीक़ काटकर डाल देंगे और सुनहरा भूरा होने तक फ्राई करेंगे जब प्याज गोल्डन ब्राउन हो जाएँ तब हम इसमें ( स्टेप 1 ) में बनायीं हुई टमाटर की प्योरी डाल देंगे
5- टमाटर डालने के बाद मीडियम फ्लेम पर हमें टमाटर प्योरी को पकाना है जब तक वह तेल ना छोड़ दे
6- जब टमाटर से तेल अलग हो जाए तब हम इसमें सूखे मसाले डालेंगे हमने आधा टी स्पून हल्दी पाउडर, डेढ़ टेबलस्पून धनिया पाउडर , एक टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, एक टी स्पून नमक और एक टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डाल देंगे और मीडियम फ्लेम पर 2-3 मिनट के लिए पका लेंगे
7- जब मसाले पक जाएँ तब हम इसमें आधा कप पानी डालेंगे और जब मसाले तेल छोड़ने लगें तब तक पकाएंगे
8- अब हम इसमें एक कप मटर डाल देंगे और 2-3 मिनट के लिए मटर सॉफ्ट होने तक पकाएंगे
9- 3 मिनट के बाद हम इसमें एक कप पानी डाल देंगे आपको जितनी ग्रेवी करनी है उतना पानी डाल लें पानी में जब उबाल आ जाए
10 - तब हम इसमें 300 ग्राम पनीर डाल देंगे पनीर को आप ज्यादा छोटे टुकड़ों में न काटें नहीं तो पकते समय बिखरने लगेंगे 5 मिनट के लिए इस लो फ्लेम पर पका लें
11- 5 मिनट के बाद हम पनीर में एक टी स्पून गरम मसाला डाल देंगे और ढककर एक मिनट के लिए पका लेंगे मटर पनीर बनकर तैयार है
सुझाव / matar paneer recipe hindi
(1)- matar paneer की सब्जी में मटर कच्चा ही डलता है तब अच्छा स्वाद आता है लेकिन आप चाहें तो इसे हलके से तेल में 1 मिनट के लिए फ्राई कर सकते हैं ज्यादा फ्राई न करें नहीं तो पनीर की बाहरी परत ज्यादा पकने पर यह रबर की तरह चबाने में लगेगा जिससे स्वाद ख़राब हो जाएगा
(2) - इस रेसिपी का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें आखिर में घर की बनी ताजा मलाई डालकर 2 मिनट के लिए पका सकते हैं
(3)- अगर आप फ्रोजेन मटर ले रहे हैं तो इन्हें रेसिपी बनाने के एक घंटे पहले फ्रीजर से निकालकर बाहर रख दें और फिर इन्हें 5-7 मिनट के लिए कुनकुने गरम में रख दें
 
रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

नमस्कार मैं सुमन कँवर इस ब्लॉग cookwithsummi.com को लेखिका हूँ मुझे अच्छा अच्छा भोजन बनाना पसंद है जिनकी रेसिपी मैं इस ब्लॉग पर शेयर करती हूँ इन रेसिपी को मैं अपने यूट्यूब चैनल cook with summi पर भी पोस्ट करती हूँ जिसकी मदद से आप भी स्वादिस्ट भोजन बनाकर अपने परिवार के साथ लुफ्त ले सकते हैं

Leave a Comment

Recipe Rating