मैदे की मठरी बनाने की विधि / Mathri Recipe in Hindi

Mathri Recipe in Hindi- मठरी उत्तर भारत में मिलने वाला बहुत प्रसिद्ध स्नैक्स है जिसका स्वाद नमकीन रहता है जिसे चाय के साथ बहुत पसंद किया जाता है इसे आप बनाकर एयरटाइट डब्बे में रखकर 15 दिन तक खा सकते हैं इसे बनाना बहुत ही आसान है

हम आपके साथ इसकी रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फोटोज के साथ शेयर कर रहे हैं जिससे आप इसे घर पर आसानी से बना पायें

सामग्री / Ingredients for Mathri Recipe in Hindi

सामग्रीमात्रा
मैदा500 ग्राम
अजवाईन1 टी स्पून
जीरा1 टी स्पून
नमक1 टी स्पून
कसूरी मेथी1 टेबलस्पून
कालीमिर्च कुटी1/2 टी स्पून
घी1/2 कप

मठरी बनाने की विधि / Mathri Recipe in Hindi

एक बर्तन में मैंने 500 ग्राम मैदा  लिया है

mathri recipe in hindi

मैदा  में मैंने  टी स्पून साबुत जीरा और एक टी स्पून अजवाईन को हथेली  से मसलकर डाला है 1   टी स्पून नमक और  1 टेबलस्पून कसूरी मेथी को हाथ से मसलकर डाला है और 1/2 टी स्पून कालीमिर्च को दरदरा कूटकर डाला है

mathri recipe in hindi1

अब मैदे को सभी चीजों के साथ अच्छे से मिलाकर इसमें आधा कप रिफाइंड तेल या घी डाल देंगे ( इससे मठरी खस्ता बनती है )

mathri recipe in hindi2

मैदा को सभी चीजों के साथ अच्छे से मिला देंगे और मैदे की मुठी बंध जाए तब तक मिलायेंगे

mathri recipe in hindi4

अब इसमें थोडा थोडा पानी डालकर आटा लगायेंगे आटा न बहुत टाइट लगाना है और न ज्यादा सॉफ्ट मीडियम सा आटा लगाना है हम इस आटे को 15-20 मिनट के लिए सेट होने के लिए ढककर रख देंगे

mathri recipe in hindi4

15 – 20 मिनट के बाद हम मैदे के आटे को दो बराबर भागों में बाँट लेंगे और एक भाग को बेलन से बेलकर मोटी रोटी बना लेंगे ओए एक बोत्तल या डब्बे के ढक्कन से काजू के आकार में काट लेंगे शेप आप अपने हिसाब से कर लें

mathri recipe in hindi6

अब हम एक कडाही में तेल को मीडियम फ्लेम पर गरम क्स्रेंगे और फिर लो फ्लेम करके मठरी को फ्राई करेंगे और जब कलर आने लगे तब 2 मिनट के लिए गैस का फ्लेम हाई करके फ्राई कर लें और मठरी को निकाल लें

mathri recipe in hindi7

मठरी तैयार है

mathri recipe in hindi7

अन्य रेसिपी इन्हें भी पढ़ें –

1- हलवाई जैसा खस्ता समोसा बनाने की विधि

2- डेरी जैसा पनीर बनायें घर पर आसानी से

इस रेसिपी की वीङीयो/Mathri Recipe in Hindi

mathri recipe in hindi7

Mathri Recipe in Hindi

Mathri Recipe in Hindi- मठरी उत्तर भारत में मिलने वाला बहुत प्रसिद्ध नाश्ता है जिसे चाय के साथ बहुत पसंद किया जाता है यह खास तोर पर होली दिवाली पर बनाया जाता है इसे बनाना बहुत आसान है लेकिन सही तरीके से मोयन दिया जाए और सही माप के साथ सही तापमान पर तेल में फ्राई किया जाए तब तो हम आपके साथ इसकी बहुत ही आसान रेसिपी शेयर कर रहे हैं जिससे आप भी आसानी से इसे बना पायेंगे तो शुरू करते हैं
Course Snack
Cuisine Indian

Ingredients
  

मैदा - 500 ग्राम अजवाईन - 1 टी स्पून जीरा - 1 टी स्पून नमक - 1 टी स्पून कसूरी मेथी - 1 टेबलस्पूनकाली मिर्च कुटी हुई - 1/2 टी स्पून घी - आधा कप

Notes

मठरी बनाने की विधि / Mathri Recipe in Hindi

एक बर्तन में मैंने 500 ग्राम मैदा  लिया है
mathri recipe in hindi
मैदा  में मैंने  टी स्पून साबुत जीरा और एक टी स्पून अजवाईन को हथेली  से मसलकर डाला है 1   टी स्पून नमक और  1 टेबलस्पून कसूरी मेथी को हाथ से मसलकर डाला है और 1/2 टी स्पून कालीमिर्च को दरदरा कूटकर डाला है
mathri recipe in hindi1
अब मैदे को सभी चीजों के साथ अच्छे से मिलाकर इसमें आधा कप रिफाइंड तेल या घी डाल देंगे ( इससे मठरी खस्ता बनती है )
mathri recipe in hindi2
मैदा को सभी चीजों के साथ अच्छे से मिला देंगे और मैदे की मुठी बंध जाए तब तक मिलायेंगे
mathri recipe in hindi4
अब इसमें थोडा थोडा पानी डालकर आटा लगायेंगे आटा न बहुत टाइट लगाना है और न ज्यादा सॉफ्ट मीडियम सा आटा लगाना है हम इस आटे को 15-20 मिनट के लिए सेट होने के लिए ढककर रख देंगे
mathri recipe in hindi4
15 - 20 मिनट के बाद हम मैदे के आटे को दो बराबर भागों में बाँट लेंगे और एक भाग को बेलन से बेलकर मोटी रोटी बना लेंगे ओए एक बोत्तल या डब्बे के ढक्कन से काजू के आकार में काट लेंगे शेप आप अपने हिसाब से कर लें
mathri recipe in hindi6
अब हम एक कडाही में तेल को मीडियम फ्लेम पर गरम क्स्रेंगे और फिर लो फ्लेम करके मठरी को फ्राई करेंगे और जब कलर
आने लगे तब 2 मिनट के लिए गैस का फ्लेम हाई करके फ्राई कर लें और मठरी को निकाल लें
mathri recipe in hindi7
 
 
मठरी तैयार है
mathri recipe in hindi7
 
 
रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

नमस्कार मैं सुमन कँवर इस ब्लॉग cookwithsummi.com को लेखिका हूँ मुझे अच्छा अच्छा भोजन बनाना पसंद है जिनकी रेसिपी मैं इस ब्लॉग पर शेयर करती हूँ इन रेसिपी को मैं अपने यूट्यूब चैनल cook with summi पर भी पोस्ट करती हूँ जिसकी मदद से आप भी स्वादिस्ट भोजन बनाकर अपने परिवार के साथ लुफ्त ले सकते हैं

Leave a Comment

Recipe Rating