मूंग दाल पकोड़ा रेसिपी |Moong Dal Pakora Recipe in Hindi |

मूंग दाल पकोड़ा रेसिपी-Moong Dal Pakora Recipe यह मूंग दाल को पीस कर मसालों के साथ मिक्स कर तेल में फ्राई कर बनने वाला बहुत ही टेस्टी स्नैक्स है जिसका आनंद चाय के साथ या धनिये की चटनी के साथ लिया जा सकता है और इसे बनाना बहुत ही आसान है

सामग्री | Ingredients for Moong Dal Pakora Recipe in Hindi

सामग्रीमात्रा
मूंग दाल ( धुली हुई – पीली वाली )200 ग्राम
प्याज1 बड़ा
हरी मिर्च2-3
साबुत धनिया ( हाथ से मसलकर )1 टी स्पून
सोंफ1 टी स्पून
जीरा1 टी स्पून
हींग1/4 टी स्पून
लालमिर्च पाउडर1 टी स्पून
हल्दी पाउडरचुटकी भर
नमक1 टी स्पून या स्वादानुसार
अदरक का पेस्ट1 टी स्पून
लहसुन का पेस्ट1+1/2 टी स्पून
कॉर्न फ्लौर या चावल का आटा2 टी स्पून
हरा धनिया बारीक़ कटा हुआ1/2 कटोरी
तेलतलने के लिए

मूंग दाल पकोड़ा रेसिपी बनाने की विधि

स्टेप 1- सबसे पहले धुली हुई मूंग दाल को साफ़ पानी से दो तीन बार अच्छे से धो लें और दो घंटे के लिए पानी में भिगोने के लिए रख दें जिससे यह अच्छे से फूल जाए और इसे बढ़िया से पीसा जा सके दो घंटे के बाद दाल का छलनी से सारा पानी निकाल दें

स्टेप 2 – अब इस दाल को मिक्सी जार में पीसने के लिए डाल लें इस दाल में से दो टेबलस्पून दाल अलग से निकाल लें

स्टेप 3- दाल को दरदरा पीस लें ध्यान रखें की दाल में एक पानी नहीं डालें हमें गाढ़ा सा पेस्ट चाहिए अगर जरुरत लगे तो बहुत कम पानी डालें

स्टेप 4- दाल को मिक्सी जार से एक बाउल में निकाल लें और साथ में एक बड़े प्याज को बारीक़ बारीक़ काटकर डाल दें साथ ही 2-3 हरीमिर्च को बारीक़ काटकर डाल दें

और एक टी स्पून सोंफ , 1 टी स्पून साबुत धनिया को हाथ से मसलकर , एक टी स्पून साबुत जीरा , 1/4 टी स्पून हींग , एक टी स्पून अदरक का पेस्ट , 1+1/2 टेबलस्पून लहसुन का पेस्ट डाल दें

स्टेप 5- 1/2 कटोरी बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया , एक टी स्पून लाल मिर्च पाउडर , एक टी स्पून नमक और चुटकी भर नमक और दो टी स्पून कॉर्न फ्लौर या चावल का आटा और स्टेप 2 में बचायी हुई मूंग दाल डाल दें

स्टेप 6- सारी सामग्री को बाउल में अच्छे से मिला लें

स्टेप 7- एक कड़ाही में पकोड़े तलने के लिए तेल गरम कर लें जब तेल अच्छे से गरम हो जाए तो हाथ से या चम्मच से एक एक करके पकोड़े तेल में डाल लें और गैस का फ्लेम मीडियम से लो कर लें पकोड़े कम आंच में तलें नहीं तो पकोड़े बाहर से पक जायेंगे और अन्दर से कच्चे रह जायेंगे पकोड़ों को बीच में चलाते हुए फ्राई कर लें

पकोड़े बनकर तैयार हैं इन्हें गर्मागर्म हरे धनिये की चटनी या चाय के साथ परोसें

हमारी अन्य रेसिपी जिन्हें आप ट्राई कर सकते है

सूजी का खिला खिला हलवा बनाने की विधि

खस्ता कचोरी बनाने की विधि.

इस रेसिपी की विडियो https://youtu.be/hBbsgN2NJa8

रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

नमस्कार मैं सुमन कँवर इस ब्लॉग cookwithsummi.com को लेखिका हूँ मुझे अच्छा अच्छा भोजन बनाना पसंद है जिनकी रेसिपी मैं इस ब्लॉग पर शेयर करती हूँ इन रेसिपी को मैं अपने यूट्यूब चैनल cook with summi पर भी पोस्ट करती हूँ जिसकी मदद से आप भी स्वादिस्ट भोजन बनाकर अपने परिवार के साथ लुफ्त ले सकते हैं

1 thought on “मूंग दाल पकोड़ा रेसिपी |Moong Dal Pakora Recipe in Hindi |”

Leave a Comment