परवल आलू की स्वादिस्ट सब्जी की रेसिपी | Parwal ki sabji Recipe in Hindi |

Parwal ki sabji परवल आलू की यह गाढ़ी मसालेदार सब्जी बहुत स्वादिस्ट बनती है जिसे रोटी या पराठे के साथ परोसकर इसका मजा लिया जा सकता है

परवल को बिना आलू के भी बनाया जाता है जिसका स्वाद अलग होता है लेकिन आलू के साथ जो गाढ़ी ग्रेवी बनती है और जब मसाले इसमें पड़ते हैं तो जो फ्लेवर इसमें आटा है उसके क्या कहने

तो स्टेप बाई स्टेप इस रेसिपी को फोटोज के साथ फॉलो करते हुए इस सब्जी को बनाना शुरू कीजिये

सामग्री / Parwal ki sabji Recipe in Hindi

परवल 500 ग्राम
सरसों तेल 4 टेबलस्पून
आलू 2 बड़े
तेजपत्ता 2
साबुत लाल मिर्च 2
साबुत जीरा 1 टी स्पून
चुटकी भर हींग
हरी इलायची 2
हल्दी पाउडर 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर 1+1/2 टी स्पून
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर 1/2 टी स्पून
नमक 1 टी स्पून
टमाटर 2
दही 1/2 कप
अदरक 1 टुकड़ा
धनिया पत्ता की डंडी
3-4 हरी मिर्च
8-10 कली लहसुन
प्याज 2 मीडियम
कसूरी मेथी 1 टी स्पून
गरम मसाला 1 टी स्पून

परवल की सब्जी बनाने की रेसिपी Parwal ki sabji

सबसे पहले 500 ग्राम परवल को चाकू के पिछले भाग रगड़कर से उसका बहुत पतला चिकना छिलका उतार लीजिये और आगे और पीछे का थोडा भाग काटकर निकाल दीजिये

parwal sabji

एक बर्तन में परवल को धो लीजिये और परवल को लम्बे दो भागों और बीच में से दो भाग कुल एक परवल को चार भागों में काट लीजिये

cutting parwal with knife

गैस चालू करके कड़ाही रख दीजिये और कड़ाही में4 टेबलस्पून तेल डाल दीजिये और गरम होने दीजिये

oil in kadahi

तेल गरम होने पर इसमें 2 बड़े आलू को छिलका उतारकर धोकर और बड़े टुकड़ों में काट कर डाल दीजिये

potato fry in oil

और आलू बाहर से सुनहरे हो जाए तब तेल से निकाल लीजिये

golden brown fried potatoes

अब इसी तेल में परवल को फ्राई करके थोड़े सुनहरे होने पर निकाल लें

fried parwal and potatoes in plate

अब इसी तेल में 2 तेजपत्ता , 2 साबुत लाल मिर्च , 2 हरी इलायची , 1 टी स्पून जीरा और चुटकी भर हींग डाल देंगे और चटकने देंगे

अब इसमें डालेंगे एक बड़ा प्याज बारीक़ काटकर और सुनहरे होने तक प्याज को तेल में पकाएंगे

onion frying in pan

एक मिक्सर ग्राइंडर में अदरक के 2 टुकड़े , 8-10 कलि लहसुन 3-4 हरी मिर्च और हरे धनिये की डंडियाँ बारीक पीस लेंगे

और प्याज में डाल देंगे और 2 मिनट पकाएंगे

अब इसमें 2 टमाटर की प्योरी डाल देंगे और पकने देंगे

tomato puree in pan

2 मिनट तक मीडियम फ्लेम पर पकने के बाद हम इसमें मसाले डालेंगे तो

इसमें 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर ,1 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर , 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर ,डेढ़ टी स्पून धनिया पाउडर 1 टी स्पून नमक डालकर 2-3 मिनट पकाएंगे और

dry powder masala in pan

थोडा सा पानी डालकर ढककर मसाले तेल न छोड़ दें तब तक पकाएंगे

अब इसमें 1/2 कप दही डालकर लगातार चलाते हुए 2-3 मिनट तक चलाएंगे फिर ढककर 2 मिनट पकाएंगे मसाला तैयार है

curd in pan

अब हम इसमें फ्राई किये हुए आलू और पटल डाल देंगे और जरुरत के अनुसार ग्रेवी के लिए पानी डाल देंगे और 5 मिनट पका लेंगे

अब 1 टी स्पून कसूरी मेथी और 1 टी स्पून गरम मसाला डालकर 2 मिनट पका लेंगे

परवल आलू की सब्जी तैयार है

parwal ki sabji

उपयोगी सुझाव/ Parwal ki sabji | Parwal ki sabji Recipe |

  1. दही से एक खट्टा क्रीम टेस्ट आता है तो जरूर प्रयोग करें अगर उपलब्ध नहीं है तो अमचूर का प्रयोग करें
  2. सब्जी को बीच बीच में चलते हुए पकाएं ताकि बर्तन के तले में लगे नहीं
  3. ग्रेवी अवश्य करें नहीं तो आप इसका सही टेस्ट नहीं ले पायेंगे

अन्य रेसिपी जिन्हें आप पढ़ सकते हैं

घर पर बनें डेरी जैसा पनीर

टेस्टी मशरूम की सब्जी की रेसिपी

खिला खिला सूजी का हलवा बनाने की विधि

(VIDEO )परवल आलू की स्वादिस्ट सब्जी की रेसिपी | Parwal ki sabji | Parwal ki sabji Recipe |

parwal ki sabji

परवल आलू की स्वादिस्ट सब्जी की रेसिपी | Parwal ki sabji | Parwal ki sabji Recipe |

Parwal ki sabjiपरवल आलू की यहगाढ़ी मसालेदार सब्जी बहुत स्वादिस्ट बनती है जिसे रोटी या पराठे के साथ परोसकरइसका मजा लिया जा सकता है
परवल को बिना आलूके भी बनाया जाता है जिसका स्वाद अलग होता है लेकिन आलू के साथ जो गाढ़ी ग्रेवीबनती है और जब मसाले इसमें पड़ते हैं तो जो फ्लेवर इसमें आटा है उसके क्या कहने
तो स्टेप बाईस्टेप इस रेसिपी को फोटोज के साथ फॉलो करते हुए इस सब्जी को बनाना शुरू कीजिये
Total Time 40 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian

Ingredients
  

परवल 500 ग्राम सरसों तेल 4 टेबलस्पून आलू 2 बड़े तेजपत्ता 2 साबुत लाल मिर्च 2 साबुत जीरा 1 टी स्पून चुटकी भर हींग हरी इलायची 2 हल्दी पाउडर 1/2 टी स्पून धनिया पाउडर 1+1/2 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर 1/2 टी स्पून नमक 1 टी स्पून टमाटर 2 दही 1/2 कप अदरक 1 टुकड़ा धनिया पत्ता की डंडी 3-4 हरी मिर्च 8-10 कली लहसुन प्याज 2 मीडियम कसूरी मेथी 1 टी स्पून गरम मसाला 1 टी स्पून

Notes

परवल की सब्जी बनाने की रेसिपी Parwal ki sabji
सबसे पहले 500 ग्राम परवल को चाकू के पिछले भाग रगड़कर से उसका बहुत पतला चिकना छिलका उतार लीजिये और आगे और पीछे का थोडा भाग काटकर निकाल दीजिये
एक बर्तन में परवल को धो लीजिये और परवल को लम्बे दो भागों और बीच में से दो भाग कुल एक परवल को चार भागों में काट लीजिये
गैस चालू करके कड़ाही रख दीजिये और कड़ाही में4 टेबलस्पून तेल डाल दीजिये और गरम होने दीजिये
तेल गरम होने पर इसमें 2 बड़े आलू को छिलका उतारकर धोकर और बड़े टुकड़ों में काट कर डाल दीजिये
और आलू बाहर से सुनहरे हो जाए तब तेल से निकाल लीजिये
अब इसी तेल में परवल को फ्राई करके थोड़े सुनहरे होने पर निकाल लें
अब इसी तेल में 2 तेजपत्ता , 2 साबुत लाल मिर्च , 2 हरी इलायची , 1 टी स्पून जीरा और चुटकी भर हींग डाल देंगे और चटकने देंगे
अब इसमें डालेंगे एक बड़ा प्याज बारीक़ काटकर और सुनहरे होने तक प्याज को तेल में पकाएंगे
एक मिक्सर ग्राइंडर में अदरक के 2 टुकड़े , 8-10 कलि लहसुन 3-4 हरी मिर्च और हरे धनिये की डंडियाँ बारीक पीस लेंगे
और प्याज में डाल देंगे और 2 मिनट पकाएंगे
अब इसमें 2 टमाटर की प्योरी डाल देंगे और पकने देंगे
2 मिनट तक मीडियम फ्लेम पर पकने के बाद हम इसमें मसाले डालेंगे तो
इसमें 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर ,1 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर , 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर ,डेढ़ टी स्पून धनिया पाउडर 1 टी स्पून नमक डालकर 2-3 मिनट पकाएंगे और
थोडा सा पानी डालकर ढककर मसाले तेल न छोड़ दें तब तक पकाएंगे
अब इसमें 1/2 कप दही डालकर लगातार चलाते हुए 2-3 मिनट तक चलाएंगे फिर ढककर 2 मिनट पकाएंगे मसाला तैयार है
अब हम इसमें फ्राई किये हुए आलू और पटल डाल देंगे और जरुरत के अनुसार ग्रेवी के लिए पानी डाल देंगे और 5 मिनट पका लेंगे
अब 1 टी स्पून कसूरी मेथी और 1 टी स्पून गरम मसाला डालकर 2 मिनट पका लेंगे
परवल आलू की सब्जी तैयार है
Keyword parwal ki sabji, parwal ki sabzi
रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

नमस्कार मैं सुमन कँवर इस ब्लॉग cookwithsummi.com को लेखिका हूँ मुझे अच्छा अच्छा भोजन बनाना पसंद है जिनकी रेसिपी मैं इस ब्लॉग पर शेयर करती हूँ इन रेसिपी को मैं अपने यूट्यूब चैनल cook with summi पर भी पोस्ट करती हूँ जिसकी मदद से आप भी स्वादिस्ट भोजन बनाकर अपने परिवार के साथ लुफ्त ले सकते हैं

Leave a Comment

Recipe Rating