बादाम शेक रेसिपी | badam milk shake recipe hindi |

बादाम मिल्क शेक बनाने की विधि | badam milk shake recipe hindi | How to make badam milkshake at home |

badam milk shake recipe

बादाम मिल्कशेक  हर मौसम  में पिया जाने वाला बहुत ही टेस्टी और हेल्थी ड्रिंक है यह घर पर बहुत आसानी से बन जाता है और बच्चों और बड़ों को बहुत पसंद आता है इसके आलावा आपके घर में कोई खास मेहमान आ जाएँ तो उनको सर्व कर सकते हैं या फिर छोटे मोटे फंक्शन में इसे आप बना सकते हैं तो बनाना शुरू करते हैं

सामग्री / Ingredients for Badam milkshake with custard powder

4-5 लोगों के लिए

सामग्री
फुल क्रीम दूध = एक लीटर
वनिला फ्लेवर कस्टर्ड पाउडर = 2+1/2 टेबलस्पून
केसर = 3-4 धागे
चीनी = 8 टेबलस्पून
बादाम = 20-25
पिस्ता = डेढ़ टेबलस्पून
इलायची पाउडर = एक टी स्पून
 

बादाम मिल्कशेक बनाने की विधि /badam milk shake banane ki vidhi

एक लीटर फुल क्रीम दूध ले लेंगे इसमें से आधी कटोरी हम कच्चा दूध निकाल लेंगे

बादाम शेक रेसिपी

इस आधी  कटोरी दूध में हम ढाई टेबलस्पून वनिला कस्टर्ड पाउडर मिला देंगे

badam shek banane ki recipe

कच्चे दूध में हम इसको घोल  लेंगे इसमें बिलकुल भी लम्स नहीं रहने चाहिए

( कस्टर्ड पाउडर को टेबलस्पून के लेवल से ही नापकर लें ज्यादा न लें नहीं तो मिल्कशेक  बहुत गाढ़ा हो जाएगा )

इस दूध के अलावा हम एक अलग कटोरी में दो से तीन  टेबलस्पून गरम दूध निकाल लेंगे और इसमें 3-4 धागे केसर  के डालकर साइड में रख देंगे

गैस चालू  करके एक बरतन में मैंने एक लीटर दूध को मीडियम गैस पर गरम करने के लियें रख दिया है

जब दूध थोडा गरम हो जाएगा तब हम इसमें 8 टेबलस्पून चीनी डाल देंगे ( अगर आप मीठा ज्यादा खाते हैं तो  10 टेबल स्पून चीनी डालें)

चीनी डालने के बाद हम दूध को लगातार चलते हुए उबालेंगे

जब दूध में एक उबाल आ जायेगा तब हमने जो कस्टर्ड पाउडर कटोरी में भिगो कर रखा था उसे चम्मच से मिलाकर थोडा थोडा करके इस उबलते हुए दूध में डालेंगे और दूध को लगातार चलाते  रहें नहीं तो कस्टर्ड पाउडर दूध के बर्तन  में तले में चिपक जाएगा

badam shek recipe hindi

इसे हम लो फ्लेम करके 3-4 मिनट तक चलते हुए पकाएंगे

जैसे जैसे यह पकता जाएगा वैसे वैसे यह गाढ़ा होते जाएगा

badam milk shake recipe

यहाँ हम 20-25 बादाम को भिगोकर मिक्सी में दरदरा  पीस लेंगे पिसते वक्त यही जरुरत लगे तो थोडा सा पानी या दूध डाल लें

जब कस्टर्ड पकाते हुए 3-4 मिनट हो गए हैं तब हम इस दूध में यह पिसा हुआ बादाम डाल  देंगे

इसी के साथ में हम डेढ़ टेबलस्पून पिस्ता डाल देंगे , आधी टी स्पून इलायची पाउडर डाल देंगे

इसे भी हम एक से दो मिनट के लिए पका लेंगे

दो मिनट के बाद हम गैस बंद करके इसे गैस से नीचे उतार लेंगे

और इसे उतारने के बाद चम्मच से चलते हुए ठंडा कर लेंगे

recipe of badam milk shake

जब यह ठंडा हो जाए तब हमें इसे फ्रिज में 5-6 घंटे के लिए रख देना है

यदि आप फ्रीजर में रखते हैं तो 3-4 घंटे रख दें

जब यह अच्छे से ठंडा हो जाए

badam custard milk shake

तब इसे चाहें तो इसे चम्मच से मिलाकर बादाम और पिस्ता से सजाकर सर्व करें

और यदि थोडा स्मूथ करना चाहते हैं तो इसे बीटर या  मिक्सर में थोडा सा फेंट लें फिर बादाम और पिस्ता से सजाकर सर्व करें

recipe of badam milk shake

बादाम मिल्कशेक तैयार है

इस रेसिपी की विडियो

जरूरी बात

तो आपने बादाम मिल्कशेक की यह  रेसिपी (badam milk shake recipe hindi) पढ़ी

आप इसे स्टेप बाई स्टेप फॉलो करके जरूर बनायें बहुत ही स्वादिस्ट और हेल्थी ड्रिंक है

आप यदि अच्छी अच्छी रेसिपी पढना पसंद करते हैं तो हमरे इस ब्लॉग को नीचे दिख रहे लाल घंटी के बटन को टच करके subscribe कर सकते हैं यह बिलकुल फ्री हैं इससे हम कोई भी नयी रेसिपी डालेंगे तो उसका massage आपको मिल जाएगा

और आप नीचे लिखी हुई  हमारी और भी रेसिपी पढ़ सकते  हैं जो की आपके बहुत काम आ सकती हैं

1-गाजर का हलवा बिना दूध खोये के बनायें लेकिन स्वाद दूध खोये का आएगा

2- हलवाई जैसा खस्ता समोसा घर पर बनें आसानी से  

3- समोसे और दही vade के साथ खायी जाने वाली इमली की चटनी की रेसिपी

badam milk shake recipe hindi

बादाम मिल्क शेक बनाने की विधि | badam milk shake recipe hindi | How to make badam milkshake at home |

बादाम मिल्कशेक  हर मौसम  में पिया जाने वाला बहुत ही टेस्टी और हेल्थी ड्रिंक है यहघर पर बहुत आसानी से बन जाता है और बच्चों और बड़ों को बहुत पसंद आता है इसके आलावाआपके घर में कोई खास मेहमान आ जाएँ तो उनको सर्व कर सकते हैं या फिर छोटे मोटेफंक्शन में इसे आप बना सकते हैं तो बनाना शुरू करते हैं
Course Drinks
Cuisine Indian
Servings 4

Ingredients
  

  • 1 लीटर फुल क्रीम दूध
  • 2+1/2 टेबलस्पून वनिला फ्लेवर कस्टर्ड पाउडर
  • 3-4 रेशे केसर
  • 8 टेबलस्पून चीनी
  • 20-25 बादाम
  • 1+1/2 टेबलस्पून पिस्ता
  • 1 टी स्पून इलायची पाउडर

Instructions
 

  • बादाम मिल्कशेक बनाने की विधि /badam milk shake banane ki vidhi
    एक लीटर फुल क्रीमदूध ले लेंगे इसमें से आधी कटोरी हम कच्चा दूध निकाल लेंगे
     
    इस आधी  कटोरी दूध में हम ढाई टेबलस्पून वनिलाकस्टर्ड पाउडर मिला देंगे
    कच्चे दूध में हमइसको घोल  लेंगे इसमें बिलकुल भी लम्स नहीं रहनेचाहिए
    ( कस्टर्ड पाउडर को टेबलस्पून के लेवल सेही नापकर लें ज्यादा न लें नहीं तो मिल्कशेक  बहुत गाढ़ा हो जाएगा )
    इस दूध के अलावाहम एक अलग कटोरी में दो से तीन  टेबलस्पून गरम दूधनिकाल लेंगे और इसमें 3-4 धागे केसर  के डालकर साइड में रख देंगे
    गैस चालू  करके एक बरतन में मैंने एक लीटर दूध कोमीडियम गैस पर गरम करने के लियें रख दिया है
    जब दूध थोडा गरमहो जाएगा तब हम इसमें 8 टेबलस्पून चीनी डाल देंगे ( अगर आप मीठाज्यादा खाते हैं तो  10 टेबल स्पून चीनी डालें)
    चीनी डालने के बादहम दूध को लगातार चलते हुए उबालेंगे
    जब दूध में एकउबाल आ जायेगा तब हमने जो कस्टर्ड पाउडर कटोरी में भिगो कर रखा था उसे चम्मच सेमिलाकर थोडा थोडा करके इस उबलते हुए दूध में डालेंगे और दूध को लगातार चलाते  रहें नहीं तो कस्टर्ड पाउडर दूध के बर्तन  में तले में चिपक जाएगा
    इसे हम लो फ्लेमकरके 3-4 मिनट तक चलते हुए पकाएंगे
    जैसे जैसे यह पकताजाएगा वैसे वैसे यह गाढ़ा होते जाएगा
    यहाँ हम 20-25 बादाम को भिगोकर मिक्सी में दरदरा  पीस लेंगे पिसते वक्त यही जरुरत लगे तोथोडा सा पानी या दूध डाल लें
    जब कस्टर्ड पकातेहुए 3-4 मिनट हो गए हैं तब हम इस दूध में यह पिसाहुआ बादाम डाल  देंगे
    इसी के साथ में हमडेढ़ टेबलस्पून पिस्ता डाल देंगे , आधी टी स्पूनइलायची पाउडर डाल देंगे
    इसे भी हम एक सेदो मिनट के लिए पका लेंगे
    दो मिनट के बाद हमगैस बंद करके इसे गैस से नीचे उतार लेंगे
    और इसे उतारने केबाद चम्मच से चलते हुए ठंडा कर लेंगे
    जब यह ठंडा हो जाएतब हमें इसे फ्रिज में 5-6 घंटे के लिए रख देना है
    यदि आप फ्रीजर मेंरखते हैं तो 3-4 घंटे रख दें
    जब यह अच्छे सेठंडा हो जाए
    तब इसे चाहें तोइसे चम्मच से मिलाकर बादाम और पिस्ता से सजाकर सर्व करें
    और यदि थोडा स्मूथकरना चाहते हैं तो इसे बीटर या  मिक्सर में थोडासा फेंट लें फिर बादाम और पिस्ता से सजाकर सर्व करें
    बादाम मिल्कशेकतैयार है
    जरूरी बात
    तो आपने बादाममिल्कशेक की यह  रेसिपी (badam milk shake recipe in hindi) पढ़ी
    आप इसे स्टेप बाईस्टेप फॉलो करके जरूर बनायें बहुत ही स्वादिस्ट और हेल्थी ड्रिंक है
    आप यदि अच्छीअच्छी रेसिपी पढना पसंद करते हैं तो हमरे इस ब्लॉग को नीचे दिख रहे लाल घंटी केबटन को टच करके subscribe कर सकते हैं यह बिलकुल फ्री हैं इससे हमकोई भी नयी रेसिपी डालेंगे तो उसका massage आपको मिल जाएगा
रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

नमस्कार मैं सुमन कँवर इस ब्लॉग cookwithsummi.com को लेखिका हूँ मुझे अच्छा अच्छा भोजन बनाना पसंद है जिनकी रेसिपी मैं इस ब्लॉग पर शेयर करती हूँ इन रेसिपी को मैं अपने यूट्यूब चैनल cook with summi पर भी पोस्ट करती हूँ जिसकी मदद से आप भी स्वादिस्ट भोजन बनाकर अपने परिवार के साथ लुफ्त ले सकते हैं

2 thoughts on “बादाम शेक रेसिपी | badam milk shake recipe hindi |”

Leave a Comment

Recipe Rating