दानेदार बेसन का हलवा बनाने की विधि | Besan ka halwa |Besan Halwa Recipe in hindi

बेसन का हलवा | Besan ka halwa | Besan Halwa Recipe in hindi |

अगर आप सूजी का हलवा खाकर बोर हो गए हैं और कोई नया हलवा ट्राई करने का सोच रहे हैं तो आप बेसन का हलवा बनाकर देखें यह भी बहुत स्वादिस्ट बनता है और सूजी के हलवे की तरह आसानी से बन जाता है

बेसन का हलवा दानेदार बेसन और दूध से बनता है आप इसमें मलाई डालकर इसे और भी स्वादिस्ट बना सकते हैं और यह भी सूजी  के हलवे की तरह ही टेस्ट करता है बस आपको इस बात का ख्याल रखना है की बेसन थोडा मोटा पिसा हो और अच्छे से घी में सिका हो कच्चा न हो

तो हम इसे स्टेप बाई स्टेप बनाना शुरू करते हैं

सामग्री / Ingredients forBesan Halwa Recipe in hindi

सामग्री मात्रा
देसी घी 1/3 कप (ग्राम)
सूजी 2 टेबलस्पून
बेसन 1 कप ( 200 ग्राम )
दूध 1 कप (300 मिलीलीटर )
मलाई 1/2 कप
ड्राई फ्रूट्स जरूरत के अनुसार

 बेसन का हलवा बनाने की विधि/ Besan ka halwa banane ki vidhi

1 – बेसन का हलवा बनाने के लिए गैस को चालू करके मैंने मीडियम फ्लेम पर एक नॉन स्टिक कडाही रख दी है इस कडाही में मैंने 1/3 कप देशी घी डाल  लिया है जो की लगभग 70 ग्राम है इसमें हम 2 टेबलस्पून सूजी डाल दी है और इस सूजी को हम लो फ्लेम करके एक मिनट के लिए तेल में फ्राई कर लेंगेbesan ka halwa

2 – सूजी को डालने से अगर बेसन बारीक़ पिसा है तब भी वह दानेदार हो जाता है जो की जीभ पर चिपकता नहीं हैअब हम इसमें एक कप बेसन जो की लगभग 150 ग्राम है लिया है बेसन मैंने थोडा मोटा लिया है को डाल कर लो फ्लेम पर धीरे धीरे भूनेंगे

besan halwa

3 – जब बेसन को भूनना शुरू करेंगे तो शुरू में लगेगा की घी कम है लेकिन जैसे जैसे बेसन सिकता जायेगा वैसे वैसे यह घी छोड़ते जाएगा बेसन को 7-8 मिनट लो फ्लेम पर भूनेंगे जब तक की इसका कलर चेंज न हो जाए

besan halwa recipe

4- बेसन का कलर हल्का बादामी होने लगा है और बेसन सिकने की खुशबू भी आने लगी है अब हम इसमें एक कप हल्का गरम दूध( 190 ml ) थोडा थोडा करके  डाल देंगे

besan halwe ki recipe

आप कभी भी हलवा बनायें तो दूध एक साथ कभी भी न डालें

दूध डालने के बाद हलके हाथ से चलाते रहने से हलवा गाढ़ा होने लगेगा

दूध थोडा और लगेगा तो मैंने 100 ml दूध और डाल दिया है और अच्छे से चला लिया है

(नोट –  जिस कप से एक कप सूजी ली थी उसी कप से डेढ़ कप दूध लगा है )

5 – अब हलवे को और स्वाद बनाने के लिए मैंने घर की निकाली हुई आधा कप  मलाई इसमें डाल दी है

besan ka halwa kaise banaen

मलाई डालकर एक मिनट के लिए और चला लें

6-अब हम इसमें चीनी मिलायेंगे तो सूजी के बराबर ही हम एक कप  चीनी डाल देंगे

besan halwa ki recipe

जैसे ही हम हलवे में चीनी डालेंगे वैसे ही चीनी पिघल जायेगी और हलवा  फिर से पतला होने लगेगा

2-3 मिनट और चलाने के बाद halwa फिर से गाढ़ा हो जाएगा

हलवा  बनकर तैयार है  अब मैंने इसमें काजू डालकर और एक मिनट के लिए चला लेंगे

besan ka halwa kaise banate hain

आप अपने पसंद के अनुसार ड्राई फ्रूट्स डालें और गरमा गरम खाएं खिलाएं

काम की बातें

आपने इस ब्लॉग पोस्ट  ” Besan ka Halwa ” में बहुत ही स्वादिस्ट बेसन का हलवा  बनाना सीखा

आप इस हलवे को घर पर बनाकर जरूर try करें बहुत ही स्वाद  बनता है

और अगर आपका रेसिपी से जुड़ा  कोई सवाल है तो आप नीचे  कमेंट में हमसे पूछ सकते हैं

हमें बताने में प्रसन्नता होगी और आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो यह बिलकुल आसान और फ्री है

आप नीचे दिख रहे लाल घंटी के बटन को टच कर इस ब्लॉग cookwithsummi.com को

subscribe कर सकते हैं और इसे आप अपने दोस्तों और परिवार के स्थ इसे शेयर करना न भूलें धन्यवाद्

इस रेसिपी का विडियो /Besan Halwa Recipe in hindi

हमारी अन्य रेसिपीज 

क्रिस्पी और टेस्टी समोसा बनाने की रेसिपी

चिल्ली पनीर की रेसिपी 

 

besan ka halwa kaise banate hain

besan ka halwa

रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

4 thoughts on “दानेदार बेसन का हलवा बनाने की विधि | Besan ka halwa |Besan Halwa Recipe in hindi”

  1. मैने आपके इस रेसिपी को ट्राई किया , हलवा का टेस्ट बहुत ही बढ़िया आया. आपने बहुत ही बढि़या तरिके से स्टेप बाय स्टेप इस रेसिपी को समझाया है , इसको कोई भी आसानी से बना सकता है,

    Reply

Leave a Comment

Recipe Rating