साबूदाना की खिली खिली खिचड़ी | sabudana ki khichdi kaise banti hai |

जब भी व्रत की बात आती है तो व्रत में क्या खाएं विचार आता है तो साबूदाना का नाम सबसे पहले आता है तो

हम आपके इस पोस्ट sabudana ki khichdi kaise banti hai में  साबूदाने की खिचड़ी की रेसिपी स्टेप बाई स्टेप शेयर करने वाले हैं जिससे

आपकी खिचड़ी बहुत ही टेस्टी मसालेदार और खिली खिली बनेगी तो हम शुरू करते हैं

सामग्री /Ingredients for sabudana ki khichdi kaise banti hai

सामग्रीमात्रा
साबूदाना250 ग्राम
आलू2 मीडियम ( उबले हुए )
हरी मिर्च4-5 लम्बी कटी हुई
अदरक1 इंच ( कद्दूकस की हुई )
घी या रिफाइंड तेल2 टेबलस्पून
साबुत जीरा1/2 टी स्पून
मूंगफली50 ग्राम
काली मिर्च1/2 टी स्पून
सेंधा नमक1 टी स्पून
मूंगफली दाना( भुनकर पीसी हुई )- 50 ग्राम
कड़ी पत्ता8-10
एक निम्बू का रस
हरा धनियाबारीक़ कटा हुआ

बनाने की विधि / sabudana ki khichdi kaise banti hai

तैयारी करना

1 – इस खिचड़ी को बनाने के लिए मैंने 250 ग्राम साबुदाना लिए हैं साबूदाना मैंने मोटे वाले लिए हैं

इन साबूदाना को आप 3-4 बार साफ़ पानी से अच्छे से धो लें जिससे साबूदाना के ऊपर लगा स्टार्च अच्छे से साफ़ हो जाए

जो की इस खिचड़ी को खिला खिला बनाने के लिए जरुरी है

sabudana ki khichdi kaise banti hai

2- अब इस साबूदाने को चार टेबलस्पून पानी डालकर चार घंटे के लिए ढककर फूलने के लिए रख देंगे

(आप ज्यादा पानी डालेंगे तो साबूदाना ज्यादा गल जायेंगे और खिले खिले नहीं बनेंगे )

अब हम एक साबूदाना को हाथ से मसल के देखेंगे तो आप पायेंगे की साबूदाना बिलकुल अच्छे से भीग चूका है

sabudan khichdi banane ki vidhi

3- अब हम गैस पर मीडियम फ्लेम पर एक कडाही चढ़ा देंगे और इस कडाही में दो टेबलस्पून देसी घी  डाल देंगे

( आप चाहे तो रिफाइंड तेल भी डाल सकते हैं  ) और इसमें एक छोटी कटोरी

मूंगफली डालकर फ्राई करेंगे  जब मूंगफली का छिलका

अलग होने लगे तब हम मूंगफली को कडाही में एक तरफ कर देंगे और

how to make sabudana ki khichdi

4-   इसी घी में आधी छोटी चम्मच जीरा डाल देंगे और एक छोटा टुकड़ा अदरक का कद्दूकस करके डाल देंगे और तीन से चार हरी मिर्च बीच में से लम्बी काटकर डाल देंगे

और 2 मिनट के लिए मध्यम फ्लेम पर तेल में तल लेंगे

navratri recipe

5- अब हम इसमें दो उबले हुए आलू को छीलकर छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर डाल देंगे

और इन सभी के साथ आलू को अच्छे से 2 मिनट के लिए फ्राई करेंगे और साथ ही थोडा सा कड़ी पत्ता भी डाल देंगे

sabudana ki khichdi

जब आलू फ्राई हो जाएँ

खिचड़ी बनाना

6- तब हम इसमें साबूदाना डाल देंगे और साथ ही चौथाई कप  मूंगफली को खाली कडाही में भूनकर छिलका उतारकर मिक्सी में दरदरा पीस  लेंगे और साबूदाने के साथ डाल देंगे

7-साथ ही आधी छोटी चम्मच काली मिर्च का पाउडर , एक छोटी चम्मच व्रत का नमक और एक निम्बू का रस भी डाल दिया है

sabudana khichdi recipe in hindi

अब हम गैस के फ्लेम को मीडियम  रखते हुए spetula से चलाते हुए अच्छे से  फ्राई करेंगे इस प्रोसेस में 4-5 मिनट लग जाते हैं

हमें इस प्रोसेस को तब तक जारी रखना है जब तक की साबूदाना सफेद से ट्रांसपेरेंट ( पारदर्शी ) न हो जाएँ जब ट्रांसपेरेंट हो जाये

तब  खिचड़ी में हम थोडा सा हरा धनिया डाल कर हल्का सा चलाकर उतार सकते हैं खिचड़ी तैयार है

sabudana khichdi

इसे आप व्रत में खाएं इसके आलावा आप इस खिचड़ी को नास्ते में भी खा सकते हैं बहुत टेस्टी लगती है

sabudana khichdi recipe

अन्य रेसिपी 

बिना दूध बिना खोये 15 मिनट में बनें गाजर का हलवा 

हलवाई से भी क्रिस्पी और टेस्टी समोसा बनाने की रेसिपी  

इस रेसिपी की विडियो /sabudana ki khichdi kaise banti hai

काम की बात

तो आपने हमारी sabudana ki khichdi kaise banti hai इस पोस्ट में साबूदाना की खिली खिली खिचड़ी की रेसिपी को

स्टेप बाई  स्टेप बनाना सीखा आप इस रेसिपी को जरूर बनाकर ट्राई करें बहुत अच्छी बनती है

और अगर आप हमसे आगे भी जुड़े रहना चाहते हैं तो इस ब्लॉग cookwithsummi.com को निचे दिख रहे

लाल घंटी के निशान को टच कर subscribe कर सकते हैं यह बिलकुल फ्री है इससे जब भी हम कोई

नयी रेसिपी इस ब्लॉग पर डालेंगे तो उसका massage आपको मिल जाएगा

और आप whatsapp के माध्यम से इस रेसिपी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर भी कर सकते हैं

 

sabudana khichdi recipe

sabudana ki khichdi kaise banti hai

जब भी व्रत की बात आती है तो व्रत में क्या खाएं विचार आता है तो साबूदाना का नाम सबसे पहले आता है तो
हम आपके इस पोस्ट sabudana ki khichdi kaise banti hai में  साबूदाने की खिचड़ी की रेसिपी स्टेप बाई स्टेप शेयर करने वाले हैं जिससे
आपकी खिचड़ी बहुत ही टेस्टी मसालेदार और खिली खिली बनेगी तो हम शुरू करते हैं
Cuisine Indian

Ingredients
  

सामग्री साबूदाना - 250 ग्राम आलू - 2 मीडियम ( उबले हुए ) हरी मिर्च - 4-5 लम्बी कटी हुई अदरक - 1 इंच टुकड़ा ( कद्दूकस किया हुआ )घी या रिफाइंड तेल - 2 टेबलस्पून साबुत जीरा - 1/2 टी स्पून मूंगफली - 50 ग्राम काली मिर्च - 1/2 टी स्पून सेंधा नमक - 1 टी स्पून मूंगफली दाना ( भुनकर पीसी हुई )- 50 ग्राम कड़ी पत्ता - 8-10 एक निम्बू का रस हरा धनिया - बारीक़ कटा हुआ

Notes

तैयारी करना

1 - इस खिचड़ी को बनाने के लिए मैंने 250 ग्राम साबुदाना लिए हैं साबूदाना मैंने मोटे वाले लिए हैं
इन साबूदाना को आप 3-4 बार साफ़ पानी से अच्छे से धो लें जिससे साबूदाना के ऊपर लगा स्टार्च अच्छे से साफ़ हो जाए
जो की इस खिचड़ी को खिला खिला बनाने के लिए जरुरी है
sabudana ki khichdi kaise banti hai
2- अब इस साबूदाने को चार टेबलस्पून पानी डालकर चार घंटे के लिए ढककर फूलने के लिए रख देंगे
(आप ज्यादा पानी डालेंगे तो साबूदाना ज्यादा गल जायेंगे और खिले खिले नहीं बनेंगे )
अब हम एक साबूदाना को हाथ से मसल के देखेंगे तो आप पायेंगे की साबूदाना बिलकुल अच्छे से भीग चूका है
sabudan khichdi banane ki vidhi
3- अब हम गैस पर मीडियम फ्लेम पर एक कडाही चढ़ा देंगे और इस कडाही में दो टेबलस्पून देसी घी  डाल देंगे
( आप चाहे तो रिफाइंड तेल भी डाल सकते हैं  ) और इसमें एक छोटी कटोरी
मूंगफली डालकर फ्राई करेंगे  जब मूंगफली का छिलका
अलग होने लगे तब हम मूंगफली को कडाही में एक तरफ कर देंगे और
how to make sabudana ki khichdi
4-   इसी घी में आधी छोटी चम्मच जीरा डाल देंगे और एक छोटा टुकड़ा अदरक का कद्दूकस करके डाल देंगे और तीन से चार हरी मिर्च बीच में से लम्बी काटकर डाल देंगे
और 2 मिनट के लिए मध्यम फ्लेम पर तेल में तल लेंगे
navratri recipe
5- अब हम इसमें दो उबले हुए आलू को छीलकर छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर डाल देंगे
और इन सभी के साथ आलू को अच्छे से 2 मिनट के लिए फ्राई करेंगे और साथ ही थोडा सा कड़ी पत्ता भी डाल देंगे
sabudana ki khichdi

जब आलू फ्राई हो जाएँ

खिचड़ी बनाना

6- तब हम इसमें साबूदाना डाल देंगे और साथ ही चौथाई कप  मूंगफली को खाली कडाही में भूनकर छिलका उतारकर मिक्सी में दरदरा पीस  लेंगे और साबूदाने के साथ डाल देंगे
7-साथ ही आधी छोटी चम्मच काली मिर्च का पाउडर , एक छोटी चम्मच व्रत का नमक और एक निम्बू का रस भी डाल दिया है
sabudana khichdi recipe in hindi
अब हम गैस के फ्लेम को मीडियम  रखते हुए spetula से चलाते हुए अच्छे से  फ्राई करेंगे इस प्रोसेस में 4-5 मिनट लग जाते हैं
हमें इस प्रोसेस को तब तक जारी रखना है जब तक की साबूदाना सफेद से ट्रांसपेरेंट ( पारदर्शी ) न हो जाएँ जब ट्रांसपेरेंट हो जाये
तब  खिचड़ी में हम थोडा सा हरा धनिया डाल कर हल्का सा चलाकर उतार सकते हैं खिचड़ी तैयार है
sabudana khichdi
इसे आप व्रत में खाएं इसके आलावा आप इस खिचड़ी को नास्ते में भी खा सकते हैं बहुत टेस्टी लगती है
sabudana khichdi recipe
रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

नमस्कार मैं सुमन कँवर इस ब्लॉग cookwithsummi.com को लेखिका हूँ मुझे अच्छा अच्छा भोजन बनाना पसंद है जिनकी रेसिपी मैं इस ब्लॉग पर शेयर करती हूँ इन रेसिपी को मैं अपने यूट्यूब चैनल cook with summi पर भी पोस्ट करती हूँ जिसकी मदद से आप भी स्वादिस्ट भोजन बनाकर अपने परिवार के साथ लुफ्त ले सकते हैं

Leave a Comment

Recipe Rating