हलवाई जैसा खस्ता गोजा घर पर बनाएँ – Goja Sweet Goja

Goja sweet Goja गोजा जिसे गाजा के नाम से भी जाना जाता है बंगाल की एक फेमस मिठाई है

यह मिठाई मैदा से बनती है इसका स्वाद मैदा पेठे जैसा लगता है बस एक अंतर है पेठा सूखा  होता है और

इसे चाशनी में डुबाकर बनाते हैं  और बहुत ही आसानी से यह बन जाती है

तो आप भी जब भी आपका मीठा खाने का मन हो तो झटपट इसे बनाकर खा सकते हैं

तो हम  रेसिपी को बनाना शुरू करते हैं

गोजा बनाने के लिए सामग्री/ Goja Sweet Recipe in Hindi

सामग्रीमात्रा
आटा बनाने के लिए
मैदा400 ग्राम
बेकिंग सोडा1/2 छोटी चम्मच
देसी घी100 ग्राम
पानी100 ग्राम
चाशनी के लिए
चीनी300 ग्राम
पानी100 ग्राम
निम्बू1/2 कटा हुआ
रिफाइंड तेलफ्राई करने के लिए

मशरूम की टेस्टी सब्जी बनाने की विधि

Goja sweet Recipe आटा लगाना

गोजा बनाने के लिए सबसे पहले हम आटा लगायेंगे मैंने 2 +1/2 कप मैदा लिया है जो की लगभग 400  gram है

इसमें हम 1/2 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा डाल देंगे

Goja sweet

अब इसमें हम मोयन देंगे मोयन देने से गोजा खस्ता बनेंगे

मोयन देने के लिए हम आधा कप देसी घी जो की लगभग 100 gram है डाल देंगे जो  की परफेक्ट माप है

bengali goja recipe

इस घी को आटे में अच्छे से मिला लेंगे घी पूरे आटे में मिल जाना चाहिए

जब इस आटे को हम मुट्ठी में बंद करेंगे तब आटा  बंध  जाना चाहिए

यदि मुट्ठी बंधने से आटा बिखरने लगे तब थोडा सा मोयन और डाल दें

अब जितना हमने घी लिया है उतनी ही मात्रा में पानी डाल देंगे और आटे को मिला मिलाकर इकट्ठा कर लेंगे

goja recipe hindi

यह आटा हम रोटी बनाने के आटे से थोडा टाइट आटा  लगायेंगे

और इसे ढक कर रख देंगे 20 मिनट के लिए रेस्ट करने के लिए रख देंगे

bengali sweet goja

राजस्थान का फेमस चूरमा बनाने की विधि

चाशनी बनाना – Goja sweet Goja recipe in hindi

चाशनी बनाने के लिए हम मीडियम फ्लेम पर गैस चालू करके उसपर कड़ाही या चौड़े मुह का बर्तन रख देंगे

अब इस बर्तन में दो कप चीनी डाल देंगे जो की लगभग 300 gram है

इसी कड़ाही में जिस बर्तन के नाप से दो कप चीनी डाली है उसी कप का आधा पानी डाल देंगे मतलब चीनी का चौथाई भाग पानी

goja

अब इस चीनी को लगातार चलाते हुए चीनी घुलने तक चलाएंगे जब चीनी घुल जाये

और उसमें एक उबाल आ जाए तब इस चाशनी में आधा निम्बू काटकर डाल देंगे

और निम्बू के साथ एक उबाल लगा लेंगे

sweet goja recipe

निम्बू डालने से चाशनी ठंडी होने पर भी जमेगी नहीं

गोजा बनाने की रेसिपी (Goja Sweet Goja recipe in hindi)

अब आटे को रेस्ट करते हुए 20 मिनट हो गए हैं

इस आटे को हम दुबारा से बिना पानी लगाये एक बार हाथ से गूँथ लेंगे

और आटे को दो भाग में बाँट लेंगे

khasta goja recipe

एक भाग को रोटी की तरह बेल लेंगे लेकिन रोटी जितना पतला नहीं बेलेंगे

how to make goja

अब इस रोटी को चार टुकड़ों में बाँट देंगे और इन टुकड़ों को एक के ऊपर एक रखकर फिर से बेल लेंगे

Bengali goja

और फिर से चार टुकड़ों में काट लेंगे

इस प्रोसेस को हम 3-4 बार दोहराएंगे

bengali sweet goja kaise banaye

अब इसके साइड के हिस्से काटकर अलग कर देंगे

और आटे को बर्फी से थोड़े बड़े भाग में काट लेंगे

goja banane ki vidhi

अब इन आटे के टुकड़ों को तेल में डीप फ्राई करेंगे

गोजा को तलने के लिए मैंने एक कड़ाही में लगभग एक लीटर refined तेल डाल दिया और मीडियम फ्लेम पर गरम कर लिया है

तेल बहुत ज्यादा गरम नहीं होना चाहिए अब हम गैस का फ्लेम कम कर देंगे इन गोजा को हम लो फ्लेम पर 15-20 मिनट के लिए पकाएंगे

अब एक मैदे के आटे की गोली टेस्टिंग के लिए इस तेल में डाल देंगे

अगर तेल में गोली डालने से गोली कोई भी हरकत ना करे और बिलकुल हलके से उसमें से बुलबुले निकलते हुए दिखें

तब तेल परफेक्ट गरम है

अब हम कड़ाही में जितने गोजा आराम से आ जाए उतने गोजा डालकर गैस का फ्लेम लो करके धीरे धीरे पकने देंगे

goja banane ka tarika

जब 15-20 मिनट में गोजा का कलर सफ़ेद से हल्का सा  सुनहरा होने लगे तब गैस फ्लेम तेज करके चित्र में दिख रहे कलर के जैसा

goja kaise banate hain

कलर आने के बाद गोजा को तेल से निकाल लें

goja recipe in hindi

अब इस गोजा को गरमा गरम चाशनी में एक एक करके डाल देंगे 10 मिनट के लिए चाशनी में रहने देंगे और 10 मिनट के बाद पलट देंगे

कुल 20 मिनट के लिए गोजा को चाशनी में  छोड़ देंगे

goja ki recipe

20 मिनट के बाद गोजा को चाशनी से बाहर निकाल लेंगे गोजा बनकर तैयार हैं

5 मिनट चाशनी के बाहर रखने पर गोजा के बाहर की चाशनी सूख  जायेगी

गोजा को पिस्ता से गार्निश करें या ऐसे ही खाएं बहुत टेस्टी लगते हैं

gaja recipe in hindi

इस रेसिपी की विडियो

रेसिपी के बारे में – Goja sweet Goja

तो आपने हमारी इस रेसिपी “हलवाई जैसा खस्ता गाजा घर पर बनाएँ Goja Sweet Goja” को पढ़ा

आप इसको बनाकर जरूर ट्राई करना बहुत अच्छी रेसिपी है

अगर आप हमारी रेसिपी पसंद करते हैं और आगे भी हम कोई रेसिपी डालें

उसका MASSAGE आपको मिल जाए यह सुविधा फ्री में चाहते हैं तो

नीचे  दिख रहे लाल घंटी के निशान को टच कर इस ब्लॉग को SUBSCRIBE कर लें

और अगर अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद्

हमारी और रेसिपी 

गाजर का टेस्टी हलवा बिना दूध खोये के

राजस्थानी पारंपरिक कढ़ी  की आसान रेसिपी

gaja recipe in hindi

Goja sweet Recipe in hindi

Goja sweet Goja गोजा जिसे गाजा के नाम से भी जाना जाता है बंगाल की एक फेमस मिठाई है
यह मिठाई मैदा से बनती है इसका स्वाद मैदा पेठे जैसा लगता है बस एक अंतर है पेठा सूखा  होता है और
इसे चाशनी में डुबाकर बनाते हैं  और बहुत ही आसानी से यह बन जाती है
तो आप भी जब भी आपका मीठा खाने का मन हो तो झटपट इसे बनाकर खा सकते हैं
तो हम  रेसिपी को बनाना शुरू करते हैं
Course Dessert
Cuisine Indian

Ingredients
  

आटा बनाने के लिएमैदा =400 gramबेकिंग सोडा =1/2 छोटी चमचदेशी घी =100 ग्रामपानी=100 ग्रामचाशनी के लिएचीनी =300 ग्रामपानी =100 ग्रामनींबु =1/2 कटा हुआरिफाइन तेल = डीप fry के लिए 

Notes

Goja sweet Recipe आटा लगाना

गोजा बनाने के लिए सबसे पहले हम आटा लगायेंगे मैंने 2 +1/2 कप मैदा लिया है जो की लगभग 400  gram है
इसमें हम 1/2 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा डाल देंगे
Goja sweet
 
 
अब इसमें हम मोयन देंगे मोयन देने से गोजा खस्ता बनेंगे
मोयन देने के लिए हम आधा कप देसी घी जो की लगभग 100 gram है डाल देंगे जो  की परफेक्ट माप है
bengali goja recipe
 
 
इस घी को आटे में अच्छे से मिला लेंगे घी पूरे आटे में मिल जाना चाहिए
जब इस आटे को हम मुठी में बंद करेंगे तब आटा  बंध  जाना चाहिए
यदि मुठी बंधने से आटा बिखरने लगे तब थोडा सा मोयन और डाल दें
अब जितना हमने घी लिया है उतनी ही मात्रा में पानी डाल देंगे और आटे को मिला मिलाकर इकठा कर लेंगे
goja recipe hindi
 
 
और रोटी बनाने के आटे से थोडा टाइट आटा  लगायेंगे
और इसे ढक कर रख देंगे 20 मिनट के लिए
bengali sweet goja
 
 

चाशनी बनाना - Goja sweet Goja recipe in hindi

चाशनी बनाने के लिए हम मीडियम फ्लेम पर गैस चालू करके उसपर कड़ाही या चौड़े मुह का बर्तन रख देंगे
अब इस बर्तन में दो कप चीनी डाल देंगे जो की लगभग 300 gram है
इसी कड़ाही में जिस बर्तन के नाप से दो कप चीनी डाली है उसी कप का आधा पानी डाल देंगे मतलब चीनी का चौथाई भाग पानी
goja
 
 
अब इस चीनी को लगातार चलाते हुए चीनी घुलने तक चलाएंगे जब चीनी घुल जाये
और उसमें एक उबाल आ जाए तब इस चाशनी में आधा निम्बू काटकर डाल देंगे
और निम्बू के साथ एक उबाल लगा लेंगे
sweet goja recipe
 
 
निम्बू डालने से चाशनी ठंडी होकर भी जमेगी नहीं

गोजा बनाने की रेसिपी (Goja Sweet Goja recipe in hindi)

अब आटे को रेस्ट करते हुए 20 मिनट हो गए हैं
इस आटे को हम दुबारा से बिना पानी लगाये एक बार हाथ से गूँथ लेंगे
और आटे को दो भाग में बाँट लेंगे
khasta goja recipe
 
 
एक भाग को रोटी की तरह बेल लेंगे लेकिन रोटी जितना पतला नहीं बेलेंगे
how to make goja
 
 
अब इस रोटी को चार टुकड़ों में बाँट देंगे और इन टुकड़ों को एक के ऊपर एक रखकर फिर से बेल लेंगे
Bengali goja
 
 
और फिर से चार टुकड़ों में काट लेंगे
इस प्रोसेस को हम 3-4 बार दोहराएंगे
bengali sweet goja kaise banaye
 
 
अब इसके साइड के हिस्से काटकर अलग कर देंगे
और गोजा को बर्फी से थोड़े बड़े भाग में काट लेंगे
goja banane ki vidhi
 
 
अब इन गोजा के टुकड़ों को तेल में डीप फ्राई करेंगे
गोजा को तलने के लिए मैंने एक कड़ाही में लगभग एक लीटर refined तेल डाल दिया और मीडियम फ्लेम पर गरम कर लिया है
तेल बहुत ज्यादा गरम नहीं होना चाहिए इन गोजा को हम लो फ्लेम पर 15-20 मिनट के लिए पकाएंगे
अब एक मैदे के आटे की गोली टेस्टिंग के लिए इस तेल में डाल देंगे
अगर तेल में गोली डालने से गोली कोई भी हरकत ना करे और बिलकुल हलके से उसमें से बुलबुले निकलते हुए दिखें
तब तेल परफेक्ट गरम है
अब हम कड़ाही में जितने गोजा आराम से आ जाए उतने गोजा डालकर गैस का फ्लेम लो करके धीरे धीरे पकने देंगे
goja banane ka tarika
 
 
जब 15-20 मिनट में गोजा का कलर सफ़ेद से हल्का सा  सुनहरा होने लगे तब गैस फ्लेम तेज करके जैसा कलर आप चाहें
goja kaise banate hain
 
 
वैसा कलर आने के बाद गोजा को तेल से निकाल लें
goja recipe in hindi
 
 
अब इस गोजा को गरमा गरम चाशनी में एक एक करके डाल दें और 10 मिनट के बाद पलट दें
कुल 20 मिनट के लिए गोजा को चाशनी में  छोड़ दें
goja ki recipe
 
 
20 मिनट के बाद गोजा को चाशनी से बाहर निकल लें गोजा बनकर तैयार हैं
5 मिनट चाशनी के बहत रखने पर गोजा के बाहर की चाशनी सूख  जायेगी
गोजा को पिता से गार्निश करें या ऐसे ही खाएं बहुत टेस्टी लगते हैं
 
रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

नमस्कार मैं सुमन कँवर इस ब्लॉग cookwithsummi.com को लेखिका हूँ मुझे अच्छा अच्छा भोजन बनाना पसंद है जिनकी रेसिपी मैं इस ब्लॉग पर शेयर करती हूँ इन रेसिपी को मैं अपने यूट्यूब चैनल cook with summi पर भी पोस्ट करती हूँ जिसकी मदद से आप भी स्वादिस्ट भोजन बनाकर अपने परिवार के साथ लुफ्त ले सकते हैं

Leave a Comment

Recipe Rating