sweet gulgule recipe | मीठा पुआ रेसिपी |

sweet gulgule recipe -पुआ सबका पसंदीदा और झटपट बनने वाला मीठा भोजन है यह ज्यादातर आटे का बनता है लेकिन इसमें एक समस्या आती है

की इसमें तेल बहुत ज्यादा भर जाता है जिससे इसका मजा कम हो जाता है हम इसे सूजी और मैदा से बनाते हैं जिससे यह बहुत कुरकुरा बनता है

और स्वाद भी बहुत बनता है और खास बात इसमें तेल भी नहीं जाता है

जिससे यह लगभग आयल फ्री रहता है तो हम इसे बनाना शुरू करते हैं

पुआ बनाने के लिए सामग्री / Ingredients for sweet gulgule recipe

सामग्रीमात्रा
मैदा1 कप ( 150 ग्राम )
सूजी 1/2 कप ( 70 ग्राम )
चीनी 1/2 कप ( 70 ग्राम )
नारियल का बुरादा1/4 कप
इलायची पाउडर1 टी स्पून
दूध 1+1/4 कप
तलने के लिए रिफाइंड तेल

Pua Recipe in Hindi / मीठा पुआ बनाने की विधि

1- सबसे पहले एक बाउल में हम एक कप मैदा डालेंगे

sweet gulgule recipe

2-आधा कप सूजी डालेंगे

sweet gulgule recipe 1

3- आधा कप चीनी डालेंगे

sweet gulgule recipe 2

4- 1/4 कप नारियल का बुरादा और 1 टी स्पून इलायची पाउडर डालेंगे

*** खस्ता कचोरी बनाने की विधि ***

sweet gulgule recipe 3

5- सभी को अच्छे से मिक्स कर लेंगे

6 – अब हम इसमें थोडा थोडा दूध डालकर इसका एक मीडियम थिकनेस का घोल बना लेंगे दूध एक साथ ज्यादा न डालें नहीं तो इसमें lumps पड़ जायेंगे मुझे इस घोल में एक कप + 2 टेबलस्पून दूध लगा है

sweet gulgule recipe 4

7- अब इस घोल को ढककर 30 मिनट के लिए रख देंगे जिससे सूजी अच्छे से फुल जायेगी 30 मिनट के बात इस घोल को हम चेक करेंगे अगर बहुत गाढ़ा है तो दो टेबलस्पून दूध और मिला देंगे

*** राजस्थान की फेमस पापड़ की सब्जी ***

sweet gulgule recipe5

8- पुआ का घोल तैयार है अब हम पुआ तलेंगे

9- अब हम पुआ तलने के लिए गैस चालू करके मीडियम फ्लेम पर एक कड़ाही में रिफाइंड तेल डालेंगे तेल जब अच्छे से गरम हो जाए तब हम इसमें पुआ का पेस्ट डालेंगे

10- एक बड़े चम्मच से पुआ का घोल एक साथ जितना बड़ा पुआ बनाना है उतना डाल देंगे अगर आपको बड़ा पुआ बनाना है तो बड़े चम्मच से घोल एक साथ एक जगह डालें और छोटा बनाना है तो छोटे चम्मच का प्रयोग करें

sweet gulgule recipe 10

11- गैस का फ्लेम मीडियम से हाई रखें और पुआ जब एक तरफ से पकने लगे तब इसे पलट दें और दूसरी तरफ से पक्काएं यह तब तक पकान है जब तक पुआ पर एक सुनहरा सा कलर न आ जाए ( पुए लो फ्लेम पर न पकाएं नहीं तो पुओं में तेल भर जाएगा और हार्ड भी बनेंगे )

*** बेसन की बर्फी / चक्की बनाने की विधि ***

sweet gulgule recipe 9

12- पुआ बनकर तैयार हैं आप इसे फीकी खीर के साथ एन्जॉय करें

sweet gurgle recipe

इस रेसीपी की वीडियो /sweet gulgule recipe

मारी अन्य रेसिपी

1- बिना दूध बिना खोये गाजर का हलवा बनाने की विधि

2.घर पर बनायें बाज़ार जैसा समोसा

तो आपने sweet gurgle recipe को पढ़ा आप इसे घर पर जरूर बनाकर देखें बहुत अच्छे बनते हैं और नयी नयी रेसिपी का notification फ्री में पाने के लिए नीचे दिख रहे लाल घंटी के बटन को दबाकर subscribe कर लें धन्यवाद्

sweet gurgle recipe

sweet gulgule recipe | मीठा पुआ रेसिपी |

sweet gulgule recipe -पुआ सबका पसंदीदा और झटपट बननेवाला मीठा भोजन है यह ज्यादातर आटे का बनता है लेकिन इसमें एक समस्या आती है कीइसमें तेल बहुत ज्यादा भर जाता है जिससे इसका मजा कम हो जाता है मैं इसे सूजीऔर मैदा से बनती हूँ जिससे यह बहुत कुरकुरा बनता है और स्वादभी बहुत बनता है और खास बात इसमें तेल भी नहीं जाता है जिससे यह लगभग आयल फ्री रहता है तोहम इसे बनाना शुरू करते हैं
Total Time 45 minutes
Course Side Dish
Cuisine Indian

Ingredients
  

  • 1 कप ( 150 ग्राम ) मैदा
  • 70 ग्राम ( 1/2 कप ) सूजी
  • 70 ग्राम ( 1/2 कप ) चीनी
  • 1/4 कप नारियल का बुरादा
  • 1 टी स्पून इलायची पाउडर
  • 1+1/4 कप दूध
  • तलने के रिफाइंड तेल

Instructions
 

  • अच्छे गुलगुले बनाने के लिए गुलगुले का घोल फूलने के लिए कम से कम 30 मिनट और अधिक से अधिक 3 घंटे का समय दें

Notes

1- सबसे पहले एक बाउल में हम एक कप मैदा डालेंगे
2-आधा कप सूजी डालेंगे
3- आधा कप चीनी डालेंगे
4- 1/4 कप नारियल का बुरादा और 1 टी स्पून इलायची पाउडर डालेंगे
5- सभी को अच्छे से मिक्स कर लेंगे
6 - अब हम इसमें थोडा थोडा दूध डालकर इसका एक मीडियम थिकनेस का घोल बना लेंगे दूध एक साथ ज्यादा न डालें नहीं तो इसमें lumps पड़ जायेंगे मुझे इस घोल में एक कप + 2 टेबलस्पून दूध लगा है
7- अब इस घोल को ढककर 30 मिनट के लिए रख देंगे जिससे सूजी अच्छे से फुल जायेगी 30 मिनट के बात इस घोल को हम चेक करेंगे अगर बहुत गाढ़ा है तो दो टेबलस्पून दूध और मिला देंगे
8- पुआ का घोल तैयार है अब हम पुआ तलेंगे
9- अब हम पुआ तलने के लिए गैस चालू करके मीडियम फ्लेम पर एक कड़ाही में रिफाइंड तेल डालेंगे तेल जब अच्छे से गरम हो जाए तब हम इसमें पुआ का पेस्ट डालेंगे
10- एक बड़े चम्मच से पुआ का घोल एक साथ जितना बड़ा पुआ बनाना है उतना डाल देंगे अगर आपको बड़ा पुआ बनाना है तो बड़े चम्मच से घोल एक साथ एक जगह डालें और छोटा बनाना है तो छोटे चम्मच का प्रयोग करें
11- गैस का फ्लेम मीडियम से हाई रखें और पुआ जब एक तरफ से पकने लगे तब इसे पलट दें और दूसरी तरफ से पक्काएं यह तब तक पकान है जब तक पुआ पर एक सुनहरा सा कलर न आ जाए ( पुए लो फ्लेम पर न पकाएं नहीं तो पुओं में तेल भर जाएगा और हार्ड भी बनेंगे )
12- पुआ बनकर तैयार हैं आप इसे फीकी खीर के साथ एन्जॉय करें
रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

नमस्कार मैं सुमन कँवर इस ब्लॉग cookwithsummi.com को लेखिका हूँ मुझे अच्छा अच्छा भोजन बनाना पसंद है जिनकी रेसिपी मैं इस ब्लॉग पर शेयर करती हूँ इन रेसिपी को मैं अपने यूट्यूब चैनल cook with summi पर भी पोस्ट करती हूँ जिसकी मदद से आप भी स्वादिस्ट भोजन बनाकर अपने परिवार के साथ लुफ्त ले सकते हैं

Leave a Comment

Recipe Rating