सॉफ्ट तिल के लड्डू बनाने की विधि | til ke laddu banane ki vidhi |

til ke laddu banane ki vidhi – तिल गुड के लड्डू सर्दियों में बनाये जाने वाली एक मीठी डिश है इसे सर्दियों में इसलिए बनाया जाता है क्योंकि तिल गुड के लड्डू गरम होते है

जिससे सर्दियों में इसे खाना अच्छा रहता है लेकिन तिल गुड के लड्डू जब हम घर पर बनाते हैं तो वे या तो बहुत हार्ड बनते हैं या फिर बिलकुल लड्डू बंधते ही नहीं हैं

तो हम आपके साथ जो रेसिपी शेयर कर रहे हैं उस तरीके से आप अगर तिल के लड्डू बनाते हैं तो आपके लड्डू एकदम सॉफ्ट बनेंगे और

टेस्टी भी खूब लगेंगे और कोई समस्या नहीं आएगी तो हम बनाना शुरू करते हैं

सामग्री /til ke laddu banane ki vidhi

सामग्रीमात्रा
तिल100 ग्राम
मूंगफली दाना ( भुने हुए छिलका हटाकर )एक कटोरी
इलायची दाना1/2 टी स्पून
गुड़डेढ़ कटोरी
देशी घी1 टेबलस्पून

तिल के लड्डू बनाने की विधि /til ke laddu banane ki vidhi

1- गैस चालू करके गैस पर एक कडाही रख देंगे और मीडियम से लो फ्लेम पर गरम कर लेंगे एक कटोरी तिल इसमें डाल देंगे

til ke laddu banane ki vidhi

2- और लो फ्लेम इन तिलों को सेकेंगे तिल जब चटकने लगें और सिकने का खुशबू आने लगे तब तक ही हमें सेकना है कलर चेंज होने का इंतजार नहीं करना है

और कडाही से एक प्लेट में निकलकर एक प्लेट में ठंडा कर लेना है

til ke laddu

3- अब जिस कटोरी से हमने तिल लिए थे उसी कटोरी से हम 1 कटोरी मूंगफली दाना ले लेंगे मूंगफली दाना को भी मैंने एक कडाही में सेक कर उसके छिलके हटा लिए हैं

til ke laddu banane ka tarika

4- मूंगफली दाना को मिक्सी जार में दरदरा पीस लेंगे ज्यादा बारीक़ न पीसें और एक अलग बर्तन में निकाल लें

*** स्वादिस्ट राजस्थानी चूरमा बनाने की विधि ***

til gur ke laddu

5- एक कडाही या पैन में हम एक चम्मच देशी घी डाल देंगे

til gud ke laddu

6- अब घी में 1+1/2 कटोरी गुड इस कडाही में डाल देंगे गुड को कडाही में डालने से पहले चाकू से बारीक़ बारीक़ काट लें इससे गुड जल्दी पिघलेगा

और सारा गुड बराबर पिघलेगा नहीं तो शुरू का पिघला गुड तो ज्यादा हार्ड हो जाता है और आखिर वाला कम पकता है गुड को लो फ्लेम पर चलाते हुए पिघलायेंगे

til ke ladfu kaise bananen

7- गुड को केवल इतना ही पिघलाना है की गुड को जब हब एक हाथ से चेक करें तो केवल इकठा हो जाए चाशनी न बने नहीं तो लड्डू हार्ड बनेंगे

*** चावल की परफेक्ट खीर बनाने की विधि ***

til ke ladfu kaise bante hain

8- अब हम इसमें खुशबू बढ़ने के लिए 1/2 टी स्पून हरी इलायची का पाउडर डालेंगे और मिला लेंगे

til ke laddu recipe in hindi

9- अब हम गुड में तिल और मूंगफली डाल देंगे और लो फ्लेम पर पलटे से अच्छे से चलाते हुए मिला लेंगे और गैस बंद करके नीचे उतार लेंगे

til gud ke laddu banane ki vidhi

10- अब हम हाथ में पानी लगारकर थोडा थोडा लड्डू का मिक्स लेकर निम्बू के आकार के लड्डू बना लेंगे

*** बाजार जैसा समोसा बनायें घर पर ***

til ke laddu banane ki vidhi3

11- तिल के लड्डू बनाकर तैयार हैं

til ke laddu banane ki vidhi5

इस रेसिपी की वीङीयो/til ke laddu banane ki vidhi

इन्हें भी पढ़ें –

1- हलवाई जैसा खस्ता समोसा बनाने की विधि

2- डेरी जैसा पनीर बनाने की विधि

til ke laddu banane ki vidhi5

सॉफ्ट तिल के लड्डू बनाने की विधि | til ke laddu banane ki vidhi |

til ke laddu banane ki vidhi - तिल गुड के लड्डू सर्दियों मेंबनाये जाने वाली एक मीठी डिश है इसे सर्दियों में इसलिए बनाया जाता है क्योंकि तिलगुड के लड्डू गरम होते है जिससे सर्दियों में इसे खाना अच्छा रहता है लेकिन तिलगुड के लड्डू जब हम घर पर बनाते हैं तो वे या तो बहुतहार्ड बनते हैं या फिर बिलकुल लड्डू बंधते ही नहीं हैं तो हम आपके साथजो रेसिपी शेयर कर रहे हैं उस तरीके से आप अगर तिल के लड्डू बनाते हैं तो आपकेलड्डू एकदम सॉफ्ट बनेंगे और टेस्टी भी खूब लगेंगे और कोई समस्या नहीं आएगी तो हमबनाना शुरू करते हैं
3.50 from 2 votes
Course Side Dish
Cuisine Indian

Ingredients
  

  • 1 कटोरी तिल सफ़ेद
  • 1 कटोरी मूंगफली दाना
  • 1/2 टी स्पून इलायची पाउडर
  • 1+1/2 कटोरी गुड़
  • 1 टेबलस्पून घी

Instructions
 

  • 1- गुड़ को ज्यादा न पकाएं नहीं तो लड्डू हार्ड बनेंगे
  • बताया गया माप एकदम परफेक्ट है

Notes

तिल के लड्डू बनाने की विधि /til ke laddu banane ki vidhi
1- गैस चालू करके गैस पर एक कडाही रख देंगे और मीडियम से लो फ्लेम पर गरम कर लेंगे एक कटोरी तिल इसमें डाल देंगे
2- और लो फ्लेम इन तिलों को सेकेंगे तिल जब चटकने लगें और सिकने का खुशबू आने लगे तब तक ही हमें सेकना है कलर चेंज होने का इंतजार नहीं करना है और कडाही से एक प्लेट में निकलकर एक प्लेट में ठंडा कर लेना है
3- अब जिस कटोरी से हमने तिल लिए थे उसी कटोरी से हम 1 कटोरी मूंगफली दाना ले लेंगे मूंगफली दाना को भी मैंने एक कडाही में सेक कर उसके छिलके हटा लिए हैं
4- मूंगफली दाना को मिक्सी जार में दरदरा पीस लेंगे ज्यादा बारीक़ न पीसें और एक अलग बर्तन में निकाल लें
5- एक कडाही या पैन में हम एक चम्मच देशी घी डाल देंगे
6- अब घी में 1+1/2 कटोरी गुड इस कडाही में डाल देंगे गुड को कडाही में डालने से पहले चाकू से बारीक़ बारीक़ काट लें इससे गुड जल्दी पिघलेगा और सारा गुड बराबर पिघलेगा नहीं तो शुरू का पिघला गुड तो ज्यादा हार्ड हो जाता है और आखिर वाला कम पकता है गुड को लो फ्लेम पर चलाते हुए पिघलायेंगे
7- गुड को केवल इतना ही पिघलाना है की गुड को जब हब एक हाथ से चेक करें तो केवल इकठा हो जाए चाशनी न बने नहीं तो लड्डू हार्ड बनेंगे
8- अब हम इसमें खुशबू बढ़ने के लिए 1/2 टी स्पून हरी इलायची का पाउडर डालेंगे और मिला लेंगे
9- अब हम गुड में तिल और मूंगफली डाल देंगे और लो फ्लेम पर पलटे से अच्छे से चलाते हुए मिला लेंगे और गैस बंद करके नीचे उतार लेंगे
10- अब हम हाथ में पानी लगारकर थोडा थोडा लड्डू का मिक्स लेकर निम्बू के आकार के लड्डू बना लेंगे
11- तिल के लड्डू बनाकर तैयार हैं
रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

नमस्कार मैं सुमन कँवर इस ब्लॉग cookwithsummi.com को लेखिका हूँ मुझे अच्छा अच्छा भोजन बनाना पसंद है जिनकी रेसिपी मैं इस ब्लॉग पर शेयर करती हूँ इन रेसिपी को मैं अपने यूट्यूब चैनल cook with summi पर भी पोस्ट करती हूँ जिसकी मदद से आप भी स्वादिस्ट भोजन बनाकर अपने परिवार के साथ लुफ्त ले सकते हैं

6 thoughts on “सॉफ्ट तिल के लड्डू बनाने की विधि | til ke laddu banane ki vidhi |”

  1. 4 stars
    Aapki recipe bahut achhi hai ye laddu sach me bahut testy lagte hai or kafi achhe se step by step recipe batati hai thanks you ma’am

    Reply

Leave a Comment

Recipe Rating