किसी भी चावल से परफेक्ट स्वादिस्ट खीर बनाने की रेसिपी | Chawal Kheer Recipe |

( chawal kheer Recipe ) खीर भारत में बहुत ज्यादा खायी जाने वाली और पसंद की जाती है वैसे तो खीर बहुत तरह की होती है

जिसमें कुछ खीर हमेशा बनती हैं जैसे की साबूदाना खीर  चावल की खीर , सेवई की खीर आदि

आज हम आपके साथ बहुत ही स्वादिस्ट चावल की खीर बनाने की रेसिपी शेयर करने वाले हैं

जिसे आप हमारे तरीके से  स्टेप बाई स्टेप आप बनाते हैं और अपने परिवार और दोस्तों को खिलाते हैं

तो यक़ीनन आपको बहुत तारीफ़ मिलेगी और इस खीर की खासियत यह है यह किसी भी चावल से बन जाती है

और परफेक्ट बनती है इस खीर को आप गरमा गरम भी खा सकते हैं और ठंडी करके भी

ठंडी होने के बाद तो यह केसर कुल्फी जैसी लगती है

तो चलिए बनाते हैं

सामग्री ( चावल की खीर के लिए )/Chawal Kheer Recipe

सामग्रीमात्रा
दूध फुल क्रीम3 लीटर
चावल150 ग्राम
चीनी250 ग्राम
काजू5-7
बादाम5-7
हरी इलायची कुटी हुई1/2 छोटी चम्मच
किशमिश1/2 छोटी कटोरी
केसर3-4 कली

चावल की खीर बनाने की विधि ( 6 व्यक्तियों के लिए ) Chawal Kheer Recipe |

  • इस खीर को बनाने के लिए मैंने 150 ग्राम चावल लिए हैं ( चावल आप कोई भी ले सकते हैं यदि कच्चे चावल लेंगे तो बेहतर रिजल्ट मिलेंगे)
chawal kheer recipe
  • चावल को हम 2-3 बार साफ़ पानी से धो लेंगे
  • धोने के बाद चावल को हम एक छलनी में निकाल लेंगे जिससे इसका पूरा पानी निकल जाए
Rice kheer recipe
  • अब हम गैस को चालू करके मीडियम फ्लेम पर गैस  पर एक बड़ी कडाही रख देंगे
  • इस कडाही में हम दो तीन टेबलस्पून पानी डाल देंगे और साथ ही दो लीटर फुल क्रीम दूध डाल देंगे ( अगर आपको भैंस का दूध मिल जाए तो बहुत अच्छा रहेगा )
चावल की खीर
  •  दुसरे गैस के चूल्हे पर गैस चालू करके लो फ्लेम पर एक दूसरी कडाही में एक लीटर फुल क्रीम दूध डालकर गरम करने के लिए रख देंगे ( इस दूध को हमें बहुत गाढ़ा करना है )
  • चावल की खीर
  • जब दूध गरम हो जाए तब दो लीटर वाली कडाही से हम एक कटोरी में थोडा दूध निकाल लेंगे
  • इस कटोरी में हम केसर की तीन चार कली डाल देंगे
Chawal ki kheer ki recipe
  • केसर से खीर का स्वाद बहुत बढ़ जाता है और खीर का बहुत अच्छा कलर आ जाता है
  • अब छलनी में हमने जो भिगोये हुए चावल रखे थे उन चावलों को हाथ से मसल कर टुकड़ों में तोड़ देंगे लेकिन ज्यादा बारीक़ नहीं करना है
  • ****परफेक्ट बेसन की बर्फी बनाने की विधि ***
Rice kheer recipe
  • इन चावलों को हम दो लीटर दूध वाली कडाही में डाल देंगे
  • और बीच बीच में चलाते हुए खीर को पकाएंगे कोशिश करें की दूध की मलाई कडाही में चिपके नहीं
  • दूसरी कडाही में जो एक लीटर दूध हमने रखा था उसे बीच बीच में चलाते हुए गरम किया था
  • वह गरम होते होते बहुत गाढ़ा हो गया है और थोडा रबड़ी जैसा दिखने लगा है
  • इस दूध को हम खीर वाली कडाही में डाल देंगे ( इस दूध को हमने तब मिलाया है जब चावल पक गए हैं )
Rice kheer recipe in hindi
Chawal ki kheer ki recipe
  • इनको हम तीन चार मिनट के लिए और पका लेंगे गैस का फ्लेम हम मीडियम  ही रखेंगे खीर को हम हल्का गाढ़ा करेंगे
  • अब हम खीर में 250 ग्राम चीनी डालेंगे
Chawal ki kheer ki vidhi
  • चीनी डालने पर खीर फिर से पतली हो जायेगी जिसे हमें 2-3 मिनट  और पकाना है
  • अब हम खीर में आधी टी स्पून कुटी हुई हरी इलायची , 6-7  काजू को काटकर ,और 6-7 बादाम को भी काटकर डाल देंगे
Kheer ki vidhi
  • और एक मिनट के लिए पका लेंगे
  • अब मैंने एक छोटी कटोरी में किसमिस को गरम पानी में भिगोकर रखा था
  • इस किशमिश को गैस बंद करके खीर में डाल देंगे
  • चावल की टेस्टी खीर बनकर तैयार है

इस रेसिपी की video/Chawal Kheer Recipe

काम की बात

तो आपने चावल की खीर ( chawal kheer Recipe ) की इस रेसिपी को पढ़ा आप इस खीर को जरूर बनायें बहुत टेस्टी  परफेक्ट बनती है

अगर आप हमसे आगे भी जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिख रहे लाल घंटी के बटन  को दबाकर इस ब्लॉग को subscribe कर लीजिये

और अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद्

 

chawal kheer recipe

chawal ki kheer

खीर भारत में बहुत ज्यादा खायी जाने वाली और पसंद की जाती है वैसे तो खीर बहुत तरह की होती है
जिसमें कुछ खीर हमेशा बनती हैं जैसे की साबूदाना खीर  चावल की खीर , सेवई की खीर आदि
आज हम आपके साथ बहुत ही स्वादिस्ट चावल की खीर बनाने की रेसिपी शेयर करने वाले हैं
जिसे आप हमारे तरीके से  स्टेप बाई स्टेप आप बनाते हैं और अपने परिवार और दोस्तों को खिलाते हैं
तो यक़ीनन आपको बहुत तारीफ़ मिलेगी और इस खीर की खासियत यह है यह किसी भी चावल से बन जाती है
और परफेक्ट बनती है इस खीर को आप गरमा गरम भी खा सकते हैं और ठंडी करके भी
ठंडी होने के बाद तो यह केसर कुल्फी जैसी लगती है
तो चलिए बनाते हैं
4 from 1 vote
Course Dessert
Cuisine Indian
Servings 6

Ingredients
  

दूध = 3 लीटर ( फूल  क्रीम  )चावल = 150 ग्रामचीनी = 250 ग्रामकाजू = 6-7बादाम = 6 - 7इलायची कुटी हुई = आधी छोटी चम्मचकिशमिश = एक छोटी कटोरीकेसर 3-4 कली

Notes

चावल की खीर बनाने की विधि ( 6 व्यक्तियों के लिए )

  • इस खीर को बनाने के लिए मैंने 150 ग्राम चावल लिए हैं ( चावल आप कोई भी ले सकते हैं यदि कच्चे चावल लेंगे तो बेहतर रिजल्ट मिलेंगे)
chawal kheer recipe
  • चावल को हम 2-3 बार साफ़ पानी से धो लेंगे
  • धोने के बाद चावल को हम एक छलनी में निकाल लेंगे जिससे इसका पूरा पानी निकल जाए
Rice kheer recipe
  • अब हम गैस को चालू करके मीडियम फ्लेम पर गैस  पर एक बड़ी कडाही रख देंगे
  • इस कडाही में हम दो तीन टेबलस्पून पानी डाल देंगे और साथ ही दो लीटर फुल क्रीम दूध डाल देंगे ( अगर आपको भैंस का दूध मिल जाए तो बहुत अच्छा रहेगा )
चावल की खीर
  •  दुसरे गैस के चूल्हे पर गैस चालू करके लो फ्लेम पर एक दूसरी कडाही में एक लीटर फुल क्रीम दूध डालकर गरम करने के लिए रख देंगे ( इस दूध को हमें बहुत गाढ़ा करना है )
  • चावल की खीर
  • जब दूध गरम हो जाए तब दो लीटर वाली कडाही से हम एक कटोरी में थोडा दूध निकाल लेंगे
  • इस कटोरी में हम केसर की तीन चार कली डाल देंगे
Chawal ki kheer ki recipe
  • केसर से खीर का स्वाद बहुत बढ़ जाता है और खीर का बहुत अच्छा कलर आ जाता है
  • अब छलनी में हमने जो भिगोये हुए चावल रखे थे उन चावलों को हाथ से मसल कर टुकड़ों में तोड़ देंगे लेकिन ज्यादा बारीक़ नहीं करना है
Rice kheer recipe
  • इन चावलों को हम दो लीटर दूध वाली कडाही में डाल देंगे
  • और बीच बीच में चलाते हुए खीर को पकाएंगे कोशिश करें की दूध की मलाई कडाही में चिपके नहीं
  • दूसरी कडाही में जो एक लीटर दूध हमने रखा था उसे बीच बीच में चलाते हुए गरम किया था
  • वह गरम होते होते बहुत गाढ़ा हो गया है और थोडा रबड़ी जैसा दिखने लगा है
  • इस दूध को हम खीर वाली कडाही में डाल देंगे ( इस दूध को हमने तब मिलाया है जब चावल पक गए हैं )
Rice kheer recipe in hindi
  • इसके साथ ही हम केसर वाला दूध भी इसी  कडाही में डाल देंगे
Chawal ki kheer ki recipe
  • इनको हम तीन चार मिनट के लिए और पका लेंगे गैस का फ्लेम हम मीडियम  ही रखेंगे खीर को हम हल्का गाढ़ा करेंगे
  • अब हम खीर में 250 ग्राम चीनी डालेंगे
Chawal ki kheer ki vidhi
  • चीनी डालने पर खीर फिर से पतली हो जायेगी जिसे हमें 2-3 मिनट  और पकाना है
  • अब हम खीर में आधी टी स्पून कुटी हुई हरी इलायची , 6-7  काजू को काटकर ,और 6-7 बादाम को भी काटकर डाल देंगे
Kheer ki vidhi
  • और एक मिनट के लिए पका लेंगे
  • अब मैंने एक छोटी कटोरी में किसमिस को गरम पानी में भिगोकर रखा था
  • इस किशमिश को गैस बंद करके खीर में डाल देंगे
  • चावल की टेस्टी खीर बनकर तैयार है
  •  
रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

नमस्कार मैं सुमन कँवर इस ब्लॉग cookwithsummi.com को लेखिका हूँ मुझे अच्छा अच्छा भोजन बनाना पसंद है जिनकी रेसिपी मैं इस ब्लॉग पर शेयर करती हूँ इन रेसिपी को मैं अपने यूट्यूब चैनल cook with summi पर भी पोस्ट करती हूँ जिसकी मदद से आप भी स्वादिस्ट भोजन बनाकर अपने परिवार के साथ लुफ्त ले सकते हैं

2 thoughts on “किसी भी चावल से परफेक्ट स्वादिस्ट खीर बनाने की रेसिपी | Chawal Kheer Recipe |”

  1. 4 stars
    I read this piece of writing fully regarding the difference
    of most recent and earlier technologies, it’s amazing article.

    Reply

Leave a Comment

Recipe Rating