फूल गोभी का स्वादिस्ट पराठा बनाने की विधि | Gobhi paratha Recipe in Hindi

Gobhi paratha Recipe – गोभी का पराठा ( फूल गोभी का पराठा ) नाश्ते में बनांये जाने वाला एक बहुत ही स्वादिस्ट व्यंजन है फूल गोभी बाजार में सर्दियों में मिलती है और सर्दियों का मौसम खाने पीने का मौसम भी है इस पराठे को आप गोभी को कद्दूकस करके साथ में मसाले मिलाकर बनाया जाता है तो आप भी इस सर्दियों में फूल गोभी के पराठे बनाइये और खाइए खिलाइए बहुत स्वादिस्ट बनते हैं

सामग्री / Ingredients Gobhi paratha Recipe in Hindi

सामग्रीमात्रा
फूल गोभी500 ग्राम
अदरक का टुकड़ा1 इंच
तेल2 टेबलस्पून
हींगचुटकी भर
हरी मिर्च3-4
हल्दी पाउडर1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर1 टी स्पून
नमक1 टी स्पून या स्वादानुसार
जीरा पाउडर1 टी स्पून
हरा धनियाथोडा सा

फूल गोभी पराठा बनाने का तरीका -Gobhi ka paratha kaise banta hai

स्टेप 1- सबसे पहले फूल गोभी को अच्छे से साफ़ करके धो लें और बड़े बड़े टुकड़े काटकर निकाल लें

gobhi ka paratha

स्टेप 2- एल अलग प्लेट में कद्दूकस को रख लें और कद्दूकस के बड़े वाले हिस्से से फुल गोभी के फूल वाले हिस्से को कद्दूकस कर लें और बचे हुए डंठल को हटा दें

ful gobhi paratha

स्टेप 3- अब कद्दूकस की हुई फूल गोभी को एक कॉटन कपडें में निकाल लें और पोटली बनाते हुए फूल गोभी का सारा पानी निकाल दें

gobhi paratha recipe in hindi

स्टेप 4- अब एक इंच अदरक के टुकड़े को भी इसी गोभी में कद्दूकस कर लें

gobi paratha banane ki vidhi

स्टेप 5- अब गैस चालू करके एक कड़ाही में 2 टेबलस्पून तेल डालकर गरम कर लेंगे तेल गरम हो जाए तब तेल में चुटकी भर हींग, 3-4 कटी हुई हरी मिर्च , आधा चम्मच हल्दी पाउडर , एक टी स्पून लाल मिर्च पाउडर , नमक एक टी स्पून , जीरा पाउडर एक टी स्पून डालकर 2 मिनट के लिए तेल में मसालों का कच्चापन दूर होने तक पका लें

gobhi paratha recipe in hindi

स्टेप 6 – अब इन मसालों में गोभी को डालकर 3-4 मिनट के लिए मीडियम फ्लेम पर पका लें और थोडा सा हरा धनिया बारीक काटकर डाल दें पराठे में भरने के लिए stuffing तैयार है

gobhi paratha banane ki vidhi

स्टेप 7- stuffing को अलग बर्तन में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें पराठे में ठंडा stuffing भरना है

स्टेप 8- एक परत में 2 कप आटा और 1/2 टी स्पून नमक डालकर थोडा थोडा पानी डालकर आटा लगा लें आटा सॉफ्ट लगायें नहीं तो पराठे जब बेलेंगे तब पराठे से stuffing बाहर निकलने लगेगा

गोभी का पराठा

स्टेप 9- थोडा थोडा आटा लेकर उसकी लोइयां बना लें और हल्का सा सुखा आटा लगाकर रोटी बेल लें

गोभी पराठा

स्टेप 10 – अब भरावन लेकर रोटी के बीचों बीच रख दें stuffing अच्छे से लें आटा सॉफ्ट है इसलिए बेलते समय पराठे फटेंगे नहीं

gobhi ka paratha banane ka tarika

स्टेप 10 – अब रोटी को चारों तरफ से उठाकर उसकी पोटली बना लें और पोटली के ऊपर एक्स्ट्रा आटा हो उसे हटा दें और पोटली को हलके हाथ से दबा दें

full gobi ka paratha banane ki recipe

स्टेप 11- अब हलके हाथ से थोडा थोडा सुखा आटा लगाते हुए पराठा बना लें

gobhi paratha
स्टेप 12 – अब तवे को गरम करके पराठा तवे पर रख दें और पलटते हुए हल्का घी या तेल लगाकर पराठे को बना लें पराठा तैयार है
full gobi ka paratha banane ka best taika

ये रेसिपी भी आपको जरूर पसंद आएँगी

15 मिनट में बनायें गाजर का हलवा बिना दूध के

सूजी का हलवा बनाने की विधि

सूजी के अप्पे बनाने की विधि

मावा गुझिया बनाए की बेस्ट विधि

इस रेसिपी की विडियो /Gobhi paratha Recipe in Hindi

gobi paratha recipe in hindi

gobi paratha recipe in hindi

Gobhi parathaRecipe - गोभी का पराठा (फूल गोभी का पराठा ) नाश्ते में बनांये जाने वाला एक बहुत ही स्वादिस्ट व्यंजन हैफूल गोभी बाजार में सर्दियों में मिलती है और सर्दियों का मौसम खाने पीने का मौसमभी है इस पराठे को आप गोभी को कद्दूकस करके साथ में मसाले मिलाकर बनाया जाता है तोआप भी इस सर्दियों में फूल गोभी के पराठे बनाइये और खाइए खिलाइए बहुत स्वादिस्टबनते हैं
Prep Time 25 minutes
Cook Time 15 minutes
Total Time 40 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian

Ingredients
  

सामग्री मात्रा फूल गोभी 500 ग्राम अदरक का टुकड़ा 1 इंच तेल 2 टेबलस्पून हींग चुटकी भर हरी मिर्च 3-4 हल्दी पाउडर 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर 1 टी स्पून नमक 1 टी स्पून या स्वादानुसार जीरा पाउडर 1 टी स्पून हरा धनिया थोडा सा

Notes

फूल गोभी पराठा बनाने का तरीका -Gobhi ka paratha kaise banta hai
स्टेप 1- सबसे पहले फूल गोभी को अच्छे से साफ़ करके धो लें और बड़े बड़े टुकड़े काटकर निकाल लें
स्टेप 2- एल अलग प्लेट में कद्दूकस को रख लें और कद्दूकस के बड़े वाले हिस्से से फुल गोभी के फूल वाले हिस्से को कद्दूकस कर लें और बचे हुए डंठल को हटा दें
स्टेप 3- अब कद्दूकस की हुई फूल गोभी को एक कॉटन कपडें में निकाल लें और पोटली बनाते हुए फूल गोभी का सारा पानी निकाल दें
स्टेप 4- अब एक इंच अदरक के टुकड़े को भी इसी गोभी में कद्दूकस कर लें
स्टेप 5- अब गैस चालू करके एक कड़ाही में 2 टेबलस्पून तेल डालकर गरम कर लेंगे तेल गरम हो जाए तब तेल में चुटकी भर हींग, 3-4 कटी हुई हरी मिर्च , आधा चम्मच हल्दी पाउडर , एक टी स्पून लाल मिर्च पाउडर , नमक एक टी स्पून , जीरा पाउडर एक टी स्पून डालकर 2 मिनट के लिए तेल में मसालों का कच्चापन दूर होने तक पका लें
स्टेप 6 - अब इन मसालों में गोभी को डालकर 3-4 मिनट के लिए मीडियम फ्लेम पर पका लें और थोडा सा हरा धनिया बारीक काटकर डाल दें पराठे में भरने के लिए stuffing तैयार है
स्टेप 7- stuffing को अलग बर्तन में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें पराठे में ठंडा stuffing भरना है
स्टेप 8- एक परत में 2 कप आटा और 1/2 टी स्पून नमक डालकर थोडा थोडा पानी डालकर आटा लगा लें आटा सॉफ्ट लगायें नहीं तो पराठे जब बेलेंगे तब पराठे से stuffing बाहर निकलने लगेगा
स्टेप 9- थोडा थोडा आटा लेकर उसकी लोइयां बना लें और हल्का सा सुखा आटा लगाकर रोटी बेल लें
स्टेप 10 - अब भरावन लेकर रोटी के बीचों बीच रख दें stuffing अच्छे से लें आटा सॉफ्ट है इसलिए बेलते समय पराठे फटेंगे नहीं
स्टेप 10 - अब रोटी को चारों तरफ से उठाकर उसकी पोटली बना लें और पोटली के ऊपर एक्स्ट्रा आटा हो उसे हटा दें और पोटली को हलके हाथ से दबा दें
स्टेप 11- अब हलके हाथ से थोडा थोडा सुखा आटा लगाते हुए पराठा बना लें
स्टेप 12 - अब तवे को गरम करके पराठा तवे पर रख दें और पलटते हुए हल्का घी या तेल लगाकर पराठे को बना लें पराठा तैयार है
रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

नमस्कार मैं सुमन कँवर इस ब्लॉग cookwithsummi.com को लेखिका हूँ मुझे अच्छा अच्छा भोजन बनाना पसंद है जिनकी रेसिपी मैं इस ब्लॉग पर शेयर करती हूँ इन रेसिपी को मैं अपने यूट्यूब चैनल cook with summi पर भी पोस्ट करती हूँ जिसकी मदद से आप भी स्वादिस्ट भोजन बनाकर अपने परिवार के साथ लुफ्त ले सकते हैं

Leave a Comment

Recipe Rating