सोया बड़ी बिरयानी बनाने की विधि | Soya chunks Biryani Recipe in Hindi |

Soya chunks biryani in hindi -सोया बड़ी की बिरयानी बहुत ही टेस्टी और झटपट बनने वाली बिरयानी है इसे आप घर पर उपलब्ध चावल से बना सकते हैं

यह सभी को बहुत पसंद आती है खासकर बच्चों को तो हम बिना देरी के इसे बनाना शुरू करते हैं

सामग्री / Soya chunks Biryani Recipe in Hindi

सामग्रीमात्रा
चावल 2 कप (300 ग्राम)
नमक 1 टी स्पून
सोया बड़ी ( छोटी वाली ) आधी कटोरी
रिफाइंड तेल 2 टेबलस्पून
तेजपत्ता02
हरी इलायची02
एक दालचीनी का टुकड़ा
कालीमिर्च8-10
प्याजएक बड़ा
अदरक लहसुन का पेस्टडेढ़ टेबलस्पून
गाजर1/3 कप
बीन्स1/3 कप
हल्दी पाउडर1/2 टी स्पून
सब्जी मसाला1 टी स्पून
हरी मिर्च3-4
लाल मिर्च पाउडर1/2 टी स्पून
नमक1 टी स्पून

बनाने की विधि / Soya chunks biryani

1- एक बाउल में 2 कप चावल ले लेंगे चावल आप कोइ भी ले लें चावल को 2-3 बार साफ़ पानी से अच्छे से धो लें और पानी डालकर आधे घंटे के लिए भीगने दें

soya chunks biryani12

2- अब एक बर्तन में गरम पानी करके उसमें एक टी स्पून नमक डालकर एक कटोरी सोया चंक्स ( छोटे वाले ) डालकर 10-15 मिनट के लिए फूलने के लिए रख देंगे

soya chunks biryani 11

3- अब गैस चालू करके एक कडाही में 2 टेबलस्पून रिफाइंड तेल डाल देंगे और तेल गरम होने देंगे

*** मूंग दाल का टेस्टी पकोड़ा बनाने की रेसिपी ***

soya chunks biryani10

4- तेल गरम हो जाए तब इसमें 2 तेजपत्ता , 2 हरी इलायची , एक दालचीनी का टुकड़ा , 8-10 कालीमिर्च डालकर 1 मिनट के लिए चटका लेंगे

soya chunks biryani9

5- 1 मिनट के बाद इसमें एक बड़े साइज़ के प्याज को गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएंगे

*** परफेक्ट चावल की खीर बनाने की विधि ***

soya chunks biryani8

6- अब हम इसमें 1+1/2 टेबलस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट डाल देंगे और इसे 1 मिनट के लिए पकाएंगे

soya chunks biryani7

7- अब हम इसमें सोया चंक्स का पानी निचोड़कर डाल देंगे और हाई फ्लेम पर 1 -2 मिनट के लिए सोया चंक्स को फ्राई कर लेंगे

soya chunks biryani6

8- अब हम इसमें कुछ सब्जियां डालेंगे हमने 1/3 कप गाजर को बारीक़ काटकर लिया है 1/3 कप बीन्स लिया है अब हम 2 मिनट के लिए इनको भी फ्राई कर लेंगे

soya chunks biryani4

9- अब हम इसमें मसाले डालेंगे हमने 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर , 1 टी स्पून सब्जी मसाला , 3-4 हरीमिर्च , 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर और 1 टी स्पून नमक डाला है इनको 2-3 मिनट के लिए पका लेंगे

soya chunks biryani3

10- अब हम इसमें चावल डालेंगे मैंने चावल का पानी निकाल दिया है चावल को 1 मिनट के लिए इस मसाले में मिलायेंगे

*** सुपर सॉफ्ट दही वडा बनाने की विधि ***

soya chunks biryani2

11- हम हम चावल के माप के बराबर 2 कप पानी इसमें डाल देंगे और गैस का फ्लेम मीडियम करके ढककर 8-10 मिनट के लिए पकाएंगे चावल को बीच में एक बार चेक कर लें

soya chunks biryani1

12- 8 मिनट के बाद सोया चंक्स बिरयानी बनकर तैयार है

soya chunks biryani

इस रेसिपी की वीङीयो/Soya chunks biryani

इन्हें भी पढ़ें –

1- सूजी के टेस्टी अप्पे बनाने की विधि

2- खिला खिला सूजी का halwa बनाने की विधि

3- सूजी मावा गुझिया बनाने की विधि

रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

नमस्कार मैं सुमन कँवर इस ब्लॉग cookwithsummi.com को लेखिका हूँ मुझे अच्छा अच्छा भोजन बनाना पसंद है जिनकी रेसिपी मैं इस ब्लॉग पर शेयर करती हूँ इन रेसिपी को मैं अपने यूट्यूब चैनल cook with summi पर भी पोस्ट करती हूँ जिसकी मदद से आप भी स्वादिस्ट भोजन बनाकर अपने परिवार के साथ लुफ्त ले सकते हैं

Leave a Comment