( परफेक्ट रेसिपी )बेसन की बर्फी / Besan ki chakki Recipe in Hindi

besan ki barfi

Besan ki chakki – बेसन की चक्की जिसे बेसन की बर्फी भी कहते हैं उत्तर भारत में बनायीं जाने वाली एक प्रसिद्ध मिठाई है यह मिठाई जब लोग अपने घर पर बनाते हैं तो हलवाई जैसी परफेक्ट नहीं बनती है उसमें कुछ कमी रह जाती है जैसे की बेसन कम या ज्यादा सिक जाना , बर्फी टाइट बनना इन सभी दिक्कत का समाधान इस रेसिपी में है

जिसे आप स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर परफेक्ट बेसन की बर्फी बना सकते हैं

सामग्री / Ingredients for Besan ki chakki Recipe in Hindi

सामग्रीमात्रा
घी1 कप ( 200 ग्राम )
बेसन2 कप ( 300 ग्राम )
चीनी2+1/2 कप
फ़ूड कलर ( केसरिया ) 1/8 टी स्पून
इलायची पाउडर 1 टी स्पून

बनाने की विधि / Besan ki chakki Recipe in Hindi

सबसे पहले गैस चालू करके गैस पर कड़ाही रख देंगे और कडाही में एक कप घी डाल देंगे

besan ki chakki10

अब इस घी में 2 कप बेसन डाल देंगे और गैस का फ्लेम लो करके लगातार चलाते हुए 8-9 मिनट घी में भूनेंगे

besan ki chakki 9

अब हम चाशनी बना लेंगे तो दुसरे गैस पर एक कडाही में 2+1/2 कप चीनी डाली है और 3/4 कप पानी डाला है इस चाशनी को चीनी घुलने के बाद मीडियम फ्लेम पर पकने देना है

*** किसी भी चावल से बनायें परफेक्ट खीर ***

besan ki chakki 7

बेसन को घी में सेकते हुए 7-8 मिनट हो गए हैं और बेसन का रंग भी बदली हो रहा है और बेसन भूनने की अच्छी सी खुशबू भी आ रही है

besan ki chakki 6

तो हम इस बेसन में एक टेबलस्पून दूध डाल देंगे दूध डालने से बेसन की चक्की बहुत मुलायम ( सॉफ्ट ) बनती है दूध डालने के बाद 2-3 मिनट और पकाकर गैस बंद करके कडाही को उतार लेंगे

besan ki chakki 5

उधर चाशनी में उबाल आ गया है और चाशनी को हमें एक दो तार की बनाना है

*** खिला खिला सूजी का हलवा बनाने की विधि ***

besan ki chakki2

तो उबाल आने पर हम चाशनी में हम 1/8 टी स्पून केसरिया रंग का फ़ूड कलर डाल देंगे

besan ki chakki banane ka tarika

और 2-3 मिनट के लिए पका लेंगे और चेक कर लेंगे की दो तार की चाशनी बनी है की नहीं अगर दो तार की चाशनी बनी है तो एकदम परफेक्ट है हम गैस बंद करके चाशनी को उतार लेंगे

*** पनीर की टेस्टी सब्जी बनाने की विधि ***

besan ki chakki recipe

अब हम बेसन वाली कडाही में इस चाशनी को आधा आधा करके डालेंगे और लगातार चलाते हुए मिला लेंगे यहाँ आप देखेंगे की बेसन और चाशनी मिलकर बहुत पतला सा घोल लग रहा होगा लेकिन घबराएँ नहीं बेसन पूरी चाशनी को सोख लेगा लगातार चलाते हुए ठंडा करें

besan ki barfi vidhi

अब हम इसमें खुशबू और स्वाद बढ़ाने के लिए एक टी स्पून इलायची पाउडर डाल देंगे

*** मूंग डाल के पकोड़े बनाने की विधि ***

besan ki barfi bsnane ka tarika

अब एक गहरे किनारे वाली थाली ले लें जिसमें बर्फी जमानी है और उसको तेल या घी अन्दर फैलाकर पूरा चिकना कर लें ताकि बर्फी निकलते समय आसानी से निकल जाए

besan ki chakki banana

अब इस थाली में besan ki chakki के मिक्स को फैला दें और ऊपर से कटोरी के निचले भाग से अच्छे से चिकना कर दें और ठंडा होने के लिए 15-20 मिनट के लिए रख दें और साथ ही गार्निशिंग के लिए पिश्ता ऊपर से छिड़क दें

besan ki chakki banane ki vidhi

अब बर्फी को गरम रहते हुए ही चाकू से अपने पसंद के आकार के टुकड़े काट लें बेसन की चक्की बनकर तैयार है

besan ki barfi

हमारी अन्य रेसिपी –

1- मटर पनीर बनाने की विधि

2- पुआ बनाने की विधि

इस रेसिपी की वीङीयो/Besan ki chakki Recipe in Hindi

besan ki barfi

( परफेक्ट रेसिपी )बेसन की बर्फी / Besan ki chakki

Besan ki chakki - बेसन की चक्की जिसे बेसन कीबर्फी भी कहते हैं उत्तर भारत में बनायीं जाने वाली एक प्रसिद्ध मिठाई है यह मिठाईजब लोग अपने घर पर बनाते हैं तो हलवाई जैसी परफेक्ट नहीं बनती है उसमें कुछ कमी रहजाती है जैसे की बेसन कम या ज्यादा सिक जाना , बर्फी टाइट बनना इन सभी दिक्कतका समाधान इस रेसिपी में है जिसे आप स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर परफेक्ट बेसन कीबर्फी बना सकते हैं
Total Time 45 minutes
Course Side Dish
Cuisine Indian

Ingredients
  

  • 1 कप घी
  • 2 कप बेसन
  • 2+1/2 कप चीनी
  • 1/8 टी स्पून फ़ूड कलर
  • 1 टी स्पून इलायची पाउडर

Notes

बनाने की विधि / Besan ki chakki Recipe
सबसे पहले गैस चालू करके गैस पर कड़ाही रख देंगे और कडाही में एक कप घी डाल देंगे
अब इस घी में 2 कप बेसन डाल देंगे और गैस का फ्लेम लो करके लगातार चलाते हुए 8-9 मिनट घी में भूनेंगे
अब हम चाशनी बना लेंगे तो दुसरे गैस पर एक कडाही में 2+1/2 कप चीनी डाली है और 3/4 कप पानी डाला है इस चाशनी को चीनी घुलने के बाद मीडियम फ्लेम पर पकने देना है
बेसन को घी में सेकते हुए 7-8 मिनट हो गए हैं और बेसन का रंग भी बदली हो रहा है और बेसन भूनने की अच्छी सी खुशबू भी आ रही है
तो हम इस बेसन में एक टेबलस्पून दूध डाल देंगे दूध डालने से बेसन की चक्की बहुत मुलायम ( सॉफ्ट ) बनती है दूध डालने के बाद 2-3 मिनट और पकाकर गैस बंद करके कडाही को उतार लेंगे
उधर चाशनी में उबाल आ गया है और चाशनी को हमें एक दो तार की बनाना है
तो उबाल आने पर हम चाशनी में हम 1/8 टी स्पून केसरिया रंग का फ़ूड कलर डाल देंगे
और 2-3 मिनट के लिए पका लेंगे और चेक कर लेंगे की दो तार की चाशनी बनी है की नहीं अगर दो तार की चाशनी बनी है तो एकदम परफेक्ट है हम गैस बंद करके चाशनी को उतार लेंगे
अब हम बेसन वाली कडाही में इस चाशनी को आधा आधा करके डालेंगे और लगातार चलाते हुए मिला लेंगे यहाँ आप देखेंगे की बेसन और चाशनी मिलकर बहुत पतला सा घोल लग रहा होगा लेकिन घबराएँ नहीं बेसन पूरी चाशनी को सोख लेगा लगातार चलाते हुए ठंडा करें
अब हम इसमें खुशबू और स्वाद बढ़ाने के लिए एक टी स्पून इलायची पाउडर डाल देंगे
अब एक गहरे किनारे वाली थाली ले लें जिसमें बर्फी जमानी है और उसको तेल या घी अन्दर फैलाकर पूरा चिकना कर लें ताकि बर्फी निकलते समय आसानी से निकल जाए
अब इस थाली में besan ki chakki के मिक्स को फैला दें और ऊपर से कटोरी के निचले भाग से अच्छे से चिकना कर दें और ठंडा होने के लिए 15-20 मिनट के लिए रख दें और साथ ही गार्निशिंग के लिए पिश्ता ऊपर से छिड़क दें
अब बर्फी को गरम रहते हुए ही चाकू से अपने पसंद के आकार के टुकड़े काट लें बेसन की चक्की बनकर तैयार है
रेसिपी अपने मित्रों को भेजें

नमस्कार मैं सुमन कँवर इस ब्लॉग cookwithsummi.com को लेखिका हूँ मुझे अच्छा अच्छा भोजन बनाना पसंद है जिनकी रेसिपी मैं इस ब्लॉग पर शेयर करती हूँ इन रेसिपी को मैं अपने यूट्यूब चैनल cook with summi पर भी पोस्ट करती हूँ जिसकी मदद से आप भी स्वादिस्ट भोजन बनाकर अपने परिवार के साथ लुफ्त ले सकते हैं

Leave a Comment

Recipe Rating